युवा कांग्रेस NSUI ने दी शहीद जवान को श्रधांजलि

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ-प्रदीप रजक
युवा कांग्रेस NSUI ने दी शहीद जवान को श्रधांजलिपंडरिया- युवा कांग्रेस व NSUI द्वारा पंडरिया गाँधी चौक में घाटी में हुए वीर जवानों को कैंडल जलाकर व 2 मिनट मौन रख कर श्रधांजलि दिया गया शहीद जवान अमर रहे व भारत माता की जय के साथ चीन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए
मीडिया से बात करते हुए
जिला युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा ने बताया कि हमारे देश के जवान की शहादत से युवा आक्रोशित है चीन के प्रति गुस्सा है केंद्र के मोदी सरकार को चीन को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और भारत में चीन का सामना पर प्रतिबंध लगाना चाहिए प्रधानमंत्री जी तत्काल इस पर विचार करें
श्रधांजलि सभा मे जिला सचिव नवीन जायसवाल जिला युवा कांग्रेस महासचिव मनीष शर्मा जिला महामंत्री घनश्याम साहू छात्र संघ अध्यक्ष रविदास मानिकपुरी विवेक बंगानी अकबर खान हाकिम कुरैशी वैभव ठाकुर पवन मोहले प्रिंस प्रताप अन्य युवा कांग्रेस NSUi के पदाधिकारी उपस्थित थे
.विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे -9425569117/7580804100