ब्लॉक कांग्रेंस अध्यक्ष दुर्गा गजबे ने वार्ड के लोगों को कोरोना से बचने बांटे किट और बताये उपाय

समस्याओं की भी ली जानकारी और श्ीाघ्र हल करवाने का दिया आश्वासन
अहिवारा। कैबिनेट मंत्री रूद्र कुमार के निर्देशानुसार अहिवारा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे एवं मंजूषा यादव द्वारा वार्ड 12 के लोगों को कोरोना बिमारी के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान इन्होंने लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव और सर्तकता बरतने के उपायों से अवगत कराते हुए वार्डवासियों को मास्क, साबुन सेनेटाइजर वितरित किये। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे और मंजूषा यादव ने लोगों से कहा कि कोरोना का वायरस बड़ा ही खतरनाक है, इसके पॉजेटिव लोगों को या लोगों द्वारा छूने से भी यह बिमारी एक दूसरे में फैलती है, और जान जाने का पूरा खतरा रहता है, इसलिए इससे बचने के लिए सावधानी ही सबसे जरूरी है, जब तक कोई जरूरी काम न हो घर से कही बाहर न निकले, किसी से गले ना मिले या हाथ ना मिलाये, लोंगो से दूरी बनाये रखे, बार बार हाथ साबुन से धोते रह या सेनेटाईज्ड करते रहे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, आपके आस पास में कही बाहर से कोई आया हो तो उसकी जानकारी थानों या स्वास्थ्य विभाग को दे, धबराये नही सर्तकता बरते। इस दौरान श्रीमती दुर्गा गजबे ने वार्ड वासियों से अन्य समस्याओं की जानकारी ली और लोगों को आश्वस्त किया कि मंत्री श्री गुरू से मिलकर शीघ्र समाधान करुंगी।