देश दुनिया

Petrol Price Today- लगातार 12वें दिन हुआ महंगा पेट्रोल-डीज़ल, फटाफट जानिए नई कीमतें-petrol-price-in-india-petrol-todays-18-june-2020-petrol-price-up-53-paise-diesel-up-63-paise-delhi-ncr-Lucknow | mumbai – News in Hindi

Petrol Price Today- लगातार 12वें दिन हुआ महंगा पेट्रोल-डीज़ल, फटाफट जानिए नई कीमतें

HPCL, BPCL, IOC ने लगातार 12वें दिन (Petrol, diesel prices hiked for 12th day in a row) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों को बढ़ा दिया है. इस दौरान पेट्रोल 6.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

HPCL, BPCL, IOC ने लगातार 12वें दिन (Petrol, diesel prices hiked for 12th day in a row) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों को बढ़ा दिया है. इस दौरान पेट्रोल 6.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें गिरने का फायदा घरेलू स्तर पर आम लोगों को नहीं मिल रहा है. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी (HPCL, BPCL, IOC) ने लगातार 12वें दिन (Petrol, diesel prices hiked for 12th day in a row) पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) की कीमतों को बढ़ा दिया है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल की नई कीमत 77.81 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जो बीते बुधवार को 77.28 रुपए प्रति लीटर थी. दिल्ली में डीजल की कीमत में भी 64 पैसे की बढ़ोतरी हो गई है और नई कीमत 76.43 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इस दौरान पेट्रोल की कीमतों में 53 पैसे और डीज़ल की कीमतों में 64 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. आपको बता दें कि 12 दिनों में पेट्रोल 6.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.04 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

पेट्रोल-डीज़ल के नए दाम (Petrol Diesel Price on 18th June 2020)- 

दिल्ली
पेट्रोल के दाम 77.81 रुपए प्रति लीटरडीज़ल के दाम 76.43 रुपए प्रति लीटर

नोएडा
पेट्रोल के दाम 79.07 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 69.38 रुपए प्रति लीटर

लखनऊ

पेट्रोल के दाम 78.97 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 69.29 रुपए प्रति लीटर

गुरूग्राम
पेट्रोल के दाम 76.24 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 69.08 रुपए प्रति लीटर

मुंबई
पेट्रोल के दाम 84.66 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 74.93 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता
पेट्रोल के दाम 79.59 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 71.96 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई
पेट्रोल के दाम 81.32 रुपए प्रति लीटर
डीज़ल के दाम 74.23 रुपए प्रति लीटर

अपने शहर में कैसे चेक करें पेट्रोल-डीजल के भाव?-पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). वास्तव में अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के भाव चेक करने के तीन तरीके हैं: आप आयल मार्केटिंग कंपनियों के पंप लोकेटर की मदद से भाव पता कर सकते हैं. फ्यूल@आईओसी एप डाउनलोड करें. 92249 92249 पर एक एसएमएस भेजकर भाव पता करें.

ये भी पढ़ें- नौकरी करने वालों के लिए खुशखबरी-EPFO के इस फैसले से अब पैसे निकालना हुआ आसान

झारखंड में पेट्रोल -डीज़ल पर बढ़ा टैक्स-झारखंड में बिकने वाले पेट्रोल -डीजल पर भी वैट बढ़ाने का फैसला किया गया है. सरकार दोनों उत्पादों पर 22 फीसद वैट ही लेगी लेकिन कीमतों में उतार-चढ़ाव की स्थिति में डीजल पर न्यूनतम 8.37 रुपये से बढ़ाकर 12.50 रुपये वैट निर्धारित कर दिया गया है जबकि पेट्रोल पर 15 रुपये से बढ़कर 17 रुपये कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-केंद्र का सरकारी कर्मचारियों को तोहफा, NPS छोड़ पुरानी पेंशन योजना का ले सकते हैं लाभ



First published: June 18, 2020, 7:40 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button