हिन्दू जागरण मंच में सैकडो सदस्यों को भगवा गमछा पहनाकर कराया गया विधिवत प्रवेश

BHILAI:-आकाश गंगा सुपेला सर्कस मैदान समीप स्थिति हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलववार को आयोजित बैठक में कृष्ण नगर ,शांति नगर , हाउसिंग बोर्ड , सुपेला , नेहरू नगर , भिलाई 3 के युवाओं का प्रवेश संघ के मार्ग दर्शक दीप चटर्जी व देश दीपक सिंह प्रमोद वाघ के उपस्थिति में प्रवेश कार्यकम सम्प्पन हुआ। बैठक का संचलान विक्की शर्मा ने किया। जंहा संगठन से जुड़े नये सदस्यों का भगवा गमछा पहना कर प्रवेश लिया गया । वंही मार्गदर्शन संबोधन दीप चटर्जी व देश दीपक सिंह ने दिया।
उसके बाद सभी सदस्यों ने हनुमान जी का चालीसा पाठ व आरती में शामिल हो कर प्रदेश के समस्त वर्गों के स्वस्थ , मंगल कामनाओं कुशलता की कामना की गई । प्रदेश को कोरोना से मुक्ति मिले व आमजन सुरक्षित हो इस बाबत प्रभु से प्रार्थना की गई । जंहा हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री विक्की शर्मा के नेतृत्व में इंद्रजीत सिंह , व श्रीमती वंदना झरिया , ठाकुर निहाल ,निशु पांडये, सचिदानंद दुबे ,नीलेश स्थापक , राज सोनी , भोला तांडी , कृष्णा प्रजापति , रामकृष्ण सिंह , आदित्य मिश्रा , अमित सिंह , सोनू साव , राजू गुप्ता राज साव , संजय मौर्य , अजय चौरसिया , राजेश विज , भस्कार तिवारी , शशिकान्त सोनी , सुदीप अग्रवाल , विनय विश्वा , संजय मुखर्जी , समिर घोसाल , शिवा तांडी , विशाल तांडी , सुभाष तांडी ,नरायण तांडी , राजा सोनी , लोकेश सोनी , दुर्गेश तांडी , राजू तांडी , सुमेश तांडी ,गुरविनं सिंह , यश जीत सिंह सहित सैकड़ों युवाओ ने आज हिन्दू जागरण मंच की सदस्यता ग्रहण की।