छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फर्जी आवेदन ना हो निगम मंडलों में नियुक्ति का माध्यम-ज्ञानचंद जैन जब तक राज्य की वित्तीय स्थिति अच्छी नहीं तब तक नए मनोनयन पर लगे रोक ,

BHILAI:-भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव  व प्रभारी  छत्तीसगढ़ पी एल पुनिया को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव वह 35 वर्षों से समर्पित कांग्रेस नेता ज्ञानचंद जैन ने खुला पत्र लिखकर आग्रह किया है कि वर्तमान में निगम व मंडलों में नियुक्ति किया जाना निश्चित रूप से कांग्रेस संगठन में गुटबाजी पैदा करेगा। स्वार्थ परक व वित्तीय लोभी लोगों द्वारा दिए गए आवेदनों पर कतई विचार नहीं किया जाना चाहिए बल्कि कोरोना काल में प्रदेश दयनीय वित्तीय स्थिति से जूझ रहा है इन स्थितियों में प्रदेश के मुख्यमंत्री को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जाना चाहिए। श्री जैन ने कहा कि आपके द्वारा छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री,  प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक में निगम एवं मंडलों में नियुक्ति के संदर्भ मेंअपने विचार रखे थे । मीडिया के समक्ष कहा था कि 1000 आवेदनों में से छटनी किया जाना है जिन्हें निगम एवं मंडलों में वरिष्ठता के आधार पर शामिल किया जाना है । पत्र के माध्यम से आपसे जानना चाहता हूं कि क्या भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अथवा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में ऐसे कोई आवेदन कांग्रेस जनों से मंगाए थे यदि नहीं तो इन आवेदनों पर जो अति उत्साही कांग्रेस जनों ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में जमा किया है उस पर विचार किया जाना निसंदेह दुखदाई होगा ।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महासचिव होने के नाते  आपसे निवेदन है कि आप वर्तमान समय में जब पूरा छत्तीसगढ़ कोरोना के संक्रमण से ग्रसित है और राज्य की वित्तीय स्थिति अति दयनीय है एवं केंद्र सरकार के द्वारा भी छत्तीसगढ़ की सरकार को प्रतिशोध की भावना से  ग्रसित होकर राशि उपलब्ध नहीं कराने के कारण मुख्यमंत्री  ने शासकीय विभागों में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों सहित अन्य वर्ग के लोगों से कोरोनावायरस के प्रभावित वर्ग को मदद की अपील के साथ शासन के कोष में मदद करने की बात की है ।

उपरोक्त संदर्भ में पत्र की प्रति भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी , प्रदेश के मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल,  प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  मोहन मरकाम , मंत्री  टी एस सिहदेव एवं  ताम्रध्वज साहू को भी भेजी गई और उन सभी से आग्रह भी किया  है कि छत्तीसगढ़ में निगम एवं मंडलों के नियुक्तियों पर रोक लगाने आवश्यक पहल भी करें ।

Related Articles

Back to top button