छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तकियापारा वार्ड में नाली निर्माण प्रारंभ : सबका संदेश की खबर का असर

दुर्ग। तकियापारा वार्ड क्रं.-8 में मस्जिद जाने-आने वाले मार्ग पर अब नाली का पानी बहकर सडक़ में नहीं फैलेगा। नगर निगम ने सडक़ किनारे नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया है। जिससे वार्डवासियों में खुशियों का आलम है। पूर्व में नाली का पानी सडक़ में फैलने से वार्डवासी परेशान थी । जिसकी युवा नेता सैय्यद आसिफ अली ने नगर निगम से शिकायत कर समस्या निराकरण की मांग की गई थी। और इस खबर को सबका संदेश समाचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । वार्डवासियों ने अली की पहल की प्रशंसा की है।

Related Articles

Back to top button