Rang Panchami Ke Upay: रंग पंचमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी, धन में होगी बरकत

नई दिल्ली: Rang Panchami Ke Upay: होली के पांच दिनों बाद रंग पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। रंग पंचमी को श्री पंचमी भी कहा जता है। इस दिन देवी देवता धरती पर होली खेलने आते हैं। इस बार रंग पंचमी का त्योहार 19 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है, इसलिए इसे देव पंचमी भी कहते हैं। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं, जिन्हे करने से आपके घर भी लक्ष्मी मां का आगमन होगा।
अगर आपकी भी तरक्की रुक गई है, प्रमोशन नहीं हो रहा तो ज्योतिषाचार्य के अनुसार रंग पंचमी पर हल्दी की पांच साबुत गाठें, एक रुपए का सिक्का लेकर, एक पीले रंग के कपड़े में बांधे और मां लक्ष्मी के सामने रख दें और फिर लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ करें। इसके बाद इसे तिजोरी में रख दें। धन समृद्धि और सफलता के योग बनते हैं।
इन उपायों से दूर होगी आर्थिक तंगी
Rang Panchami Ke Upay: आपके घर में आर्थिक परेशानी चल रही है, धन उधार लेने की नौबत आ गई है तो रंग पंचमी के दिन मां लक्ष्मी को गुलाल अर्पित करें, खीर का भोग लगाएं और कनकधारा स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है इससे घर में धन लक्ष्मी ठहर जाती हैं। रंग पंचमी पर एक स्टील के लोटे में जल गुड़ और गंगाजल मिलाएं। ॐ श्री पितृदेवताय नमः मंत्र का 108 बार जाप करें और यह जल पीपल के वृक्ष की जड़ में अर्पण कर दें। कहते हैं इससे परिवार में विवाद समाप्त होता है।
इन उपायों से होगी धन में बरकत
Rang Panchami Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि रंग पंचमी के दिन भगवान कृष्ण और राधा रानी को गुलाल अर्पित करने से साधक को विशेष लाभ मिलता है। साथ ही हवा में गुलाल उड़ाकर देवी-देवताओं को प्रणाम करें। इससे वैवाहिक जीवन में आ रही सभी समस्याएं दूर होती है। रंग पंचमी के दिन कमल के फूल पर बैठी लक्ष्मी नारायण के चित्र को घर के उत्तर दिशा में स्थापित करें और लोटे में जल भरकर रखें। घी का दीपक जलाकर गुलाब के फूल चढ़ाएं, ॐ श्रीं श्रीये नमः मंत्र का तीन माला जाप करें। पूजा के बाद जल पूरे घर में छिड़क दें। मान्यता है इससे धन में बरकत देखने को मिलना शुरू हो जाती है।