Uncategorized

कोरोना थोड़ी मस्ती,थोड़ी पढ़ाई, बच्चे ले रहे है चित्रकला में उत्साह

 

कोरोना थोड़ी मस्ती,थोड़ी पढ़ाई,
बच्चे ले रहे है चित्रकला में उत्साह !
कांकेर- राज्य शासन द्वारा चलाये जा रहे ऑनलाइन कक्षा में कांकेर जिले से सभी विकासखंड के सभी शिक्षक बच्चों तक ऑनलाइन टॉस्क पहुंचाने में उत्साह ले रहे है। शासन द्वारा पढ़ाई तुंहर द्वार तथा गुरुजी तुझे सलाम यह कार्यक्रम भी चल रहा है, जिसमें सभी शिक्षकों ने गुरु तुझे सलाम में अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं, भावनाएं व्यक्त की। इन सभी कार्यक्रम में प्रथम संस्था के प्रोग्राम हेड जितेंद्र पाल एवं सरल प्रोग्राम कांकेर के प्रभारी श्री स्वामी अलोने सभी शिक्षकों के साथ लगातार प्रयासरथ है। कांकेर विकासखंड के कोदाभाट संकुल समन्वयक कमलेश साहू , माध्यमिक शाला गढ़पिछवाड़ी से श्रीमती मोना रजक मैडम बच्चों तक ऑनलाइन गतिविधियां पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहे है। वसुंधरा रजक कक्षा छटवीं में पढ़ रही है, इन्होंने कोरोना महामारी को अपनी कला से, चित्र द्वारा अतिसुन्दरता से निर्माण किया है। इस महामारी को देखते, सभी बच्चे अपने सुप्त गुणों को बाहर निकलकर लोगों तक अपनी मेहनत से प्रतिक्रिया दे रहे है ।

Related Articles

Back to top button