छत्तीसगढ़

श्रमिकों/व्यक्तियों की वापसी उपरांत सहयोग, मार्गदर्शन तथा योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ,

श्रमिकों/व्यक्तियों की वापसी उपरांत सहयोग, मार्गदर्शन तथा योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नंबर प्रारंभ,

रिपोर्ट अजय शर्मा
जिला स्तर पर हेल्प डेस्क का संपर्क नंबर 07817-222123,

जांजगीर-चांपा 17 जून 2020/ जांजगीर-चांपा जिले अंतर्गत प्रवासी श्रमिकों/व्यक्तियों की वापसी उपरांत सहयोग, मार्गदर्शन, परामर्श तथा शासकीय योजनाओं की जानकारी हेतु हेल्पडेस्क/हेल्पलाइन नंबर की स्थापना की गई है।
जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार हेल्प डेस्क से 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिला स्तर पर हेल्प डेस्क का संपर्क नंबर 07817-222123 है। साथ ही अधिकारियों के मोबाइल नंबर से भी संपर्क किया जा सकता है। श्री एल एस मरकाम- 07223942009, सरीता चंद्रवंशी- 08319423560, श्री मनीष शर्मा -09098982626, श्री विजय लकड़ा- 09826124166 और श्री बीएल देवांगन 08839075157 पर भी संपर्क कर परामर्श एवं विभागीय योजनाओें की जानकारी ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button