छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ओटेबन्द विष्णु महायज्ञ में अवैध वसूली से व्यापारियों में आक्रोश, गृहमंत्री व कलेक्टर से करेंगे शिकायत

दुर्ग। ग्राम ओटेबन्द में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी विष्णु महायज्ञ का आयोजन 8 मार्च से किया गया है। लगभग सप्ताह भर चलने वाले महायज्ञ में छोटे-मोटे गरीब वर्ग के व्यापारी अपनी जीविका हेतु जमीन पर अपनी दुकान लगाते हैं, परंतु वहां पर ठेकेदार द्वारा प्रतिदिन के हिसाब से 4 सौ से लेकर 800 सौ रुपए की अवैध वसूली की जाती है । जिससे व्यापारियों में ठेकेदार के प्रति रोष है। दुर्ग के व्यापारी गुरुदेव सिंग भाटिया , मनप्रीत सिंग भाटिया ने बताया कि किसके कहने पर किसकी मिलीभगत से उक्त ठेकेदार  को अवैध वसूली का ठेका दिया जाता है। यह जांच का विषय है । जबकि ग्राम पंचायत या सरपंच  द्वारा भी इस पर कोई रोक नहीं लगाई जाती, जो कि समझ से परे है। श्री भाटिया एवं समस्त व्यापारियों ने  ग्राम ओटेबन्द में  प्रतिवर्ष  होने वाले विष्णु महायज्ञ में ठेकेदार द्वारा की  जाने वाली अवैध वसूली को बन्द करने की मांग को लेकर केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं कलेक्टर को ज्ञापन  सौपेंंगे।

Related Articles

Back to top button