छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त ने दिया अस्थायी आबंटन सहमति पत्र

भिलाइ। नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र में शासकीय योजना के तहत् निर्धन परिवार के लिए बनाये गये बाम्बे आवास, रैश्ने आवास, अटल आवास, आईएचएसडीपी आवासों में महापौर देवेन्द्र यादव एवं आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देश पर मकानों में वर्तमान में निवासरत् परिवारों का वास्तविक भौतिक सत्यापन विडियोग्राफी करवाकर निगम के सर्वे टीम ने 1523 परिवारों को अस्थाई आबंटन सहमति पत्र प्रदान किया।

महापौर देवेन्द्र यादव ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान इस बात को संज्ञान में लिया था कि शासकीय योजना के तहत् बनाये गये मकानों में मूल मालिक द्वारा स्वयं निवास न करके किराये पर मकान को दूसरों को दे रखें हैं अथवा बिना आबंटित मकान में कब्जा करके कुछ परिवार निवास कर रहें हैं। जिसका वास्तविक सत्यापन करवाने के निर्देश बैठक में महापौर ने अधिकारियों को दिये थे जिस पर आयुक्त ने योजना विभाग की टीम के साथ अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर एक साथ सम्पूर्ण निगम क्षेत्र में बनाये गये शासकीय योजना जिसमें बाम्बे आवास, रैश्ने आवास, अटल आवास, आईएचएसडीपी के मकान का सर्वे कराकर एवं विडियोग्राफी कराकर वर्तमान में काबिज  परिवारों का भौतिक सत्यापन करते हुए योजना में कुल निर्मित 3536 मकानों में से 1523 मकानों में वर्तमान में काबिज परिवार को अस्थाई आबंटन सहमति पत्र विडियोग्राफी कर प्रदान किया गया। वहीं 553 मकानों में ताला बंद पाया गया 1460 मकानों में वह परिवार निवासरत् थे जिन्हे निगम द्वारा स्थाई रुप से आबंटन किया गया हैं।

आयुक्त श्री सुंदरानी ने अस्थाई आबंटन पत्र प्राप्त परिवार के मुखिया से अपील करते हुए कहा है कि वे  निगम कार्यालय में उपस्थित होकर मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रमाणित आय प्रमाण पत्र, परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड, यदि दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक हो तो प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, फोटोग्राफ्स, शपथ पत्र आदि दस्तावेज आवश्यक रुप से निर्धारित समय में जमा कर देवें। सर्वे टीम में उपायुक्त एवं प्रभारी आवास गुमटी आबंटन तरुण पाल लहरे, सहायक प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, रमेश वर्मा, घनश्याम साहू, उन्मेष साहू, गोपी वत्सल वर्मा, सुधा गढ़पायले, निर्मला वर्मा, योगेश वर्मा, अनिता सिंह एवं गरीबा के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button