गांधी चौक में रोज होता हैं राष्ट्रगान व लगते हैं भारत माता के जयकारे
दुर्ग। कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के खिलाफ भारत द्वारा आतंकवाद को मुँहतोड़ जवाब देने से लोगों में देशभक्ति का जुनून सिर चढक़र बोल रहा हैं। एैसा ही देशभक्ति का जज्बा लोगों में भरने गांधी चौक के व्यापारियों ने नई पहल की है। पहल के तहत व्यापारी प्रतिदिन सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर देश के वीर शहीदों के यादों को तरोताजा करते हैं। शनिवार को भी सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया गया। जिसमें व्यापारियों के अलावा आम जनता ने उत्साह के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर भारत माता की जयकारे लगाए। राष्ट्रगान में सेक्टर-7 स्थित स्नेह संपदा मुकबधीर विद्यालय के छात्र-छात्राएँ भी शामिल हुए। उन्होंने देशभक्ति गीतों में नाच-गाकर अपना उत्साह प्रगट किया। छात्र-छात्राओं का यह दल विद्यालय की शिक्षिका सिखा वर्मा के नेतृत्व में पहुँचा था। इसके पहले भी केडी पब्लिक स्कूल बोरसी, जय कीर्ति विद्यालय मैथिलपारा, महावीर जैन स्कूल शिक्षक नगर, सरदार पटेल स्कूल के छात्र-छात्राएं भी राष्ट्रगान में शामिल हो चुके हैं। शहर में इस तरह का यह पहला आयोजन है। आम जनता की इस आयोजन को सराहना मिल रही है और सामुहिक राष्ट्रगान में शामिल होकर वे अपने आप को गौरांवित महसूस कर रही है। गांधी चौक व्यापारी संघ के जितेन्द्र भंडारी ने बताया कि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2019 से शुरू किए गए सामुहिक राष्ट्रगान के आयोजन मेें शुरूआती दौर में कम लोग ही शामिल होते थे, लेकिन धीर-धीरे करवां बढ़ता गया और अब व्यापारियों के अलावा आम जनता आयोजन में सैकड़ों की संख्या में जुट रहे हैं। गांधी चौक को पहले पाँच कंडिल के नाम से जाना जाता था। पांच कंडिल से देश की आजादी की कई यादे जुड़ी हुई हैं। यहाँ आजादी के बाद से जारी ध्वजारोहण का क्रम आज तक थमा नहीं हैं। आजादी की यादों और देशभक्ति का लोगो में भाव भरने के उद्देश्य से गांधी चौक में सामुहिक राष्ट्रगान का आयोजन किया जा रहा है। सामुहिक राष्ट्रगान में व्यापारी संजू दुग्गड़, जयप्रकाश जैन, अनिल श्रीश्रीमाल, देवीलाल दुग्गड़, जय गोधा, देवी दुग्गड़, जेठमल दुग्गड़, पूर्व पार्षद अमृत लोढ़ा, श्याम शर्मा, कांतिलाल जैन, चैनसुख भट्टड़ दीपक देशलहरा, रमाकांत द्विवेदी, विनय गुप्ता समेत अन्य लोग शामिल हुए।