छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मुख्यमंत्री राहत कोष में सात पार्षदों ने दिया अपना मानदेय राशि सुभद्रा सिंह, ललिता रेड्ड़ी, लक्ष्मीपतिराजू सहित अन्य एल्डरमेने ने साढे 52 हजार रुपया किया समर्पित

BHILAI:- नगर पालिक निगम, भिलाई के सात पार्षदों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में मानदेय सहयोग राशि 52,500 रुपए सहयोग राशि के रूप में समर्पित किया है। नोवल कोरोनावायरस कोविड-19 के रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव तथा कोरोना के  विषम परिस्थिति में जरूरतमंदों की सहायता के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के पार्षद नीरज पाल द्वारा 7500 रुपए, सुभद्रा सिंह द्वारा 7500 रुपए, वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद ललिता रेड्डी द्वारा 7500 रुपए, पार्षद लक्ष्मीपति राजू द्वारा 7500 रुपए, नामांकित पार्षद नरसिंह नाथ द्वारा 7500 रुपए, नामांकित पार्षद बबीता भैसारे द्वारा 7500 रुपए एवं नामांकित पार्षद डी. नागमणी द्वारा 7500 रुपए माह अप्रैल 2020 की मानदेय राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग राशि के रूप में समर्पित करने हेतु प्रदान किया गया है, जिसे निगम द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से जमा करा दिया गया है। पार्षदों ने अपने मानदेय राशि का सदुपयोग करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण और इससे प्रभावितों के सहायतार्थ के लिए अमूल्य योगदान दिया है।  पूर्व में भी कई पार्षदों द्वारा इस कार्य में सहयोग करते हुए अपने मानदेय की राशि प्रदान की है!

Related Articles

Back to top button