Uncategorized

कांग्रेस कार्यकर्ता ने चाइना मुर्दाबाद, चीनी सरकार होंश में आओ के नारे लगाए साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि चीन के इतने बड़े हमले के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं

 

जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में लद्दाख की गलावन घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक भिंडत में हमारे एक अफसर और दो भारतीय जवान शहीद हुए , चीन द्वारा भारत पर हमले की इस दुःसाहस के विरुद्ध में जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा नीलकंठ चंद्रवंशी के नेतृत्व में कांग्रेजन ने चीनी झंडे के साथ फूंका पुतला एवं हमले में हुए शहीदों को नमन करते हुए चीन के इस दुष्कृत्य के लिए विरोध जताते हुए कहा कि चीन अपने हद से बाहर जा रहा है चूँकि ऐसे हिंसक घटने को अंजाम दिया जा रहा ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता ने चाइना मुर्दाबाद, चीनी सरकार होंश में आओ के नारे लगाए साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस ने कहा कि चीन के इतने बड़े हमले के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी चुप्पी साधे बैठे हैं

यह हमारे देश के लिए अत्यंत निराशाजनक बात है, शहर अध्यक्ष ऋषी शर्मा ने कहा कीकेंद्र सरकार चीनी सामानों की खरीदी बन्द न कर उन्हें बढ़ावा दे रही है ऐसे में हमे चीन का पुतला दहन करने के साथ ही साथ चीनी समान का भी बहिष्कार अत्यावश्यक रूप से करना चाहिए, जिससे उनको अपनी गलती का बोध हो सके।युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष आकाश केशरवानी ने कहा कि चीन हमारे देश को क्षति पहुंचाते आ रहा है अब ऐसे में मोदी द्वारा कोई कार्यवाही न होने से देश की जनता और साथ ही देश के जवानो को निराशा का सामना करना पड़ रहा ऐसे समय मे हमारे सुरक्षा मंत्री को चीन के खिलाफ कार्यवाही कर देश को सुरक्षित कर आमजन को निश्चिंत करना होगा। पुतला दहन कार्यक्रम में सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी ने मास्क एवं सुरक्षा की का इस्तेमाल करते हुए विरोध प्रदर्शन किया उक्त समय मे…उक्त प्रदर्शन में शिवकुमार चंद्रवंशी प्रमोद लुनिया जी ईश्वर शरण वैष्णव जी श्रीमती गंगोत्री योगी रानू दुबे मुकुंद माधव कश्यप मुखी राम धुर्व प्रशांत कुमार यादव सुरेश कुमार गुप्ता चन्द्रकुमार दुखीराम ध्रुर्वे विकास केशरी ज्वाला प्रसाद पात्रे राजेन्द मारकण्डे ईश्वर शरण वैष्णव प्रमोद लूनिया तुकेश्वर साहू देवकुमार चेलक सुनील साहू नीरज चंद्रवंशी भूनेश्वर पटेल आशिष चंद्रवंशी मोहन अग्रवाल मुकेश झारिया शिवशंकर वर्मा अरूण कुमार आमरे तारनी ठाकुर लक्ष्मी सत्यवंशी पूजा ठंडन मंजू ठंडन अमरिका सुनिता रामेश्वरी सुशीला चंद्रवंशी रामकुमार अंकित शर्मा कृष्णा कुमार नामदेव शामिल हुए

Related Articles

Back to top button