Uncategorized

दामापुर को नया उपार्जन केंद्र बनाने की मांग हुई तेज

प्रदीप रजक दामापुर को नया उपार्जन केंद्र बनाने की मांग हुई तेज
कुंडा कृषक सेवा सहकारी केंद्र कुंडा से दामापुर को अलग करने की मांग तेज हो गई है दामापुर छेत्र के किसान उप पंजीयक कवर्धा जाकर ज्ञापन सौपा जनपद पंचायत पंडरिया के सभा

 

 

पति एवं दामापुर छेत्रिय किसान अश्वनी यदु ने इस विषय पर चर्चा करते हुवे बताया की कुंडा उपार्जन केंद्र जो 48 गांव से मिलकर बना है बड़ा केंद्र होने के कारण किसानों को 15-20 किलोमीटर सफर करके जाना पड़ता है किसान क्रेडिट कार्ड हो या अन्य बैंक संबंधित कार्य किसानों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है काम नहीं होने पर बार बार किसानों को सफर करना पड़ता है वंही खाद गोदाम सेन्हाभाठा में है जिसकी दुरी अंतिम गांव से नापी जाये तो 25-30 किलोमीटर पड़ जाती है किसान भाइयों को परेशानी तो होती ही है उससे ज्यादा खाद बीज लाने में भाड़ा लग जाता है किसानों की हित को देखते हुवे आज किसानों ने कवर्धा उपपंजीयक कार्यालय जाकर जल्द नया उपार्जन केंद्र दामापुर में देने की मांग की जल्द मांगे पूरी नहीं होने की इस्थिति में आगे दामापुर छेत्र के किसानों ने बड़ा आंदोलन करने की बात कही गई लॉक डाउन के कारण आज केवल तीन लोंगो को ही मिलने की परमिशन मिल पाई मगर भविष्य में इस्थिति बेहतर होने पर सभी छेत्रिय किसान आने की बात कही

Related Articles

Back to top button