बुधवार को जिला कांग्रेस के जन जागरण पदयात्रा में मंत्री टी एस सिंह होंगे शामिल

*बुधवार को जिला कांग्रेस के जन जागरण पदयात्रा में मंत्री टी एस सिंह होंगे शामिल*
कवर्धा- जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी चोवा साहू ने बताया कि बुधवार को मंत्री टी एस सिंह देव एकदिवसीय कवर्धा प्रवास होंगे इस बीच वो कवर्धा स्थित सर्किट हाउस में 11:00 बजे स्थानीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे तत्पश्चात् जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित जन जागरण पदयात्रा (इंदौरी से दशरंगपुर) में सम्मिलित होंगे। जो लगातार देश में महंगाई के विरुद्ध केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा निकालकर केंद्र सरकार को घेरने का काम कर रहे हैं। उनके साथ खुज्जी विधायक छन्नी साहू एवं पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर भी सम्मिलित रहेंगे।
चोवा साहू ने आगे बताया कि पदयात्रा की सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जिलाध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने सभी पदाधिकारियों जिम्मेदारियां एवं प्रभार बाँट दिया है।उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है