छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोरोना काल में आदर्श प्रस्तुत करने वालों को सम्मानित कर रहा भिलाई चैंबर

भिलाई। कोरोना काल में आदर्श प्रस्तुत करने वाले व्यापारियों का भिलाई चैंबर द्वारा सम्मान किया जा रहा है। चैंबर के पदाधिकारी ऐसे व्यापारियों का उत्साह बढ़ाते हुए कोरोना संक्रमण के दौरान आम लोगों के बीच व्यापार का आदर्श प्रस्तुत करने वालों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया जा रहा है। सम्मान के उन व्यापारियों का चयन किया जा रहा है जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देशों का पूर्णत पालन किया है। ऐसे व्यापारियों को कोरोना के कर्मवीर सम्मान से स्मृति चिन्ह देकर सम्मनित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज आकाशगंगा स्थित ओपन बटन एवम अनय मोबाईल के संचालक नयन चौहान ,फ्रूट मार्किट से मनोज माखीजा, राधिका नगर से कृष्णा डेरी को स्मृति चिन्ह देकर करोना के कर्मवीर पद से नवाजा गया। युवा चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अजय भसीन बताया कि लॉक डाउन के प्रारंभ से ही ओपन बटन द्वारा दुकान के बाहर डिस्टेन्स के लिए मार्ककर ग्राहकों के लिए बैठने की व्यवस्था कुर्सियां लगाकर की थी। अनय मोबाइल शॉप में ग्राहकों प्रवेश पर फॉग मशीन द्वारा सेनेटाइज किया जाता है। सोशल डिस्टेंस का पालन करने दुकान के बाहर चुने की मार्किंग भी की गई है। इस सम्मान कार्यक्रम के दौरान मनोज बक्तानि, शंकर सचदेव, प्रकाश माखीजा, राहुल चेलानी, संजय कुकरेजा व राजू जैन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button