Uncategorized

_गंग्याल में संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे लगी आग, सामान जल कर राख_*

*_गंग्याल में संदिग्ध परिस्थितियों में घर मे लगी आग, सामान जल कर राख_*

*_पूर्व मंत्री रमन भल्ला और सतीश शर्मा ने मौके पर पहुंच लिया जायजा,प्रशासन से तत्काल राहत देने की कि मांग_*

*जम्मू। जम्मू।नगर निगम की वार्ड 56 गंग्याल में मोहल्ला पेट्रोल पंप वाली गली जनता फलोर मिल के पास एक घर की ऊपरी मंजिल में बने दो कमरों में अचानक सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई जिससे अंदर रखा सारा सामान जल कर राख हो गया राहत की बात यह रही कि सुबह का समय होने से सभी लोग घर के बाहर थे जिससे के चलते किसी तरह का कोई जानी नुकसान नही हुआ*

बताया गया कि पड़ोसियों ने घर के ऊपर से धुआं निकलता देखा तो नीचे बैठे घरवालों को खबर दी इससे पहले की वो कुछ कर पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगो ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर आ कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जल कर राख हो गया था वही आग लगने की खबर मिलते ही पूर्व मंत्री रमन भल्ला ओर नगर निगम के पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा भी मौके पर पहुंच गए।ओर आग से हुए नुकसान का जायजा लिया। पूर्व मंत्री रमन भल्ला को घर के मालिक देव राज ने बताया कि घर अंदर रखा सारा सामान जल गया जिसके चलते उनका काफी नुकसान हुआ है। रमन भल्ला ने मौके पर ही राजस्व वी विभाग के उच्चाधिकारियों से फोन पर बात की ओर कहा कि यह गरीब परिवार है और दिहाड़ीi लगा कर अपना गुजारा करते है इसलिए फ़ौरन इनके नुक्सान का आंकलन कर इनको उचित मुआवजा दिया जाए। जिसके बाद राजस्व विभगा के पटवारी ने आकर नुकसान का आकंलन किया वही पूर्व चेयरमैन सतीश शर्मा ने कहा कि यह तीन भाई है और तीनों इसी घर में रहते है और इनका गुजारा दिहाड़ी पर निर्भर है एक तो लॉक डाउन की वजह से पहले ही इनको खाने के लाले पड़े

 

थे उसपर इनका आज आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इनके नुकसान का सही से आंकलन किया जाए क्योंकि आग लगने से सामान तो जल कर राख हुआ ही है ऊपर के दोनों कमरों की दीवारों में भी दरारे आ गई है और वो कमरे किसी भी वक्त गिर सकते है।

Related Articles

Back to top button