जितना हो सके घर मे ही रहे परिवार के साथ रहे बेरला नगर भी अब सुरक्षित नही :-नितेश सोनी
छत्तीसगढ़ बेरला :- नगर पंचायत बेरला 13जून शाम को बेरला नगर से ही कोरोना मरीज मिलने से पूरे बेरला में हड़कंप मचा हुआ है जिसको देखते हुए बेरला नगर वार्ड सेवक वार्ड नं 02 बजरंग दल युवा कार्यकर्ता नितेश सोनी ने समस्त बेरला नगर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि बेमेतरा जिले में फैले कोरोना की रफ्तार में बेरला नगर भी अब सुरक्षित नही जितनी ज्यादा हो सके सावधानी बरतने का प्रयास करे आपकी सुरक्षा आपके हाथ मे है मास्क का निरंतर प्रयोग करे समय समय पर साबुन से हाथ धोते रहे व किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य से सम्बंधित परेशानी हो तो मुझे तुरंत ही सम्पर्क कर सकते है नगर पंचायत बेरला के अधिकारियों को भी तुरंत सूचित करें जिनसे आप व आपके परिवार स्वस्थ्य रहे सुरक्षित रहे इनके साथ साथ प्रदेश में बढ़ते कोरोना मरीजो को देखते हुए कहा कि मैं हर उन नागरिकों से अपील करना चाहूंगा कि जब भी कभी आपके आस पास के व्यक्ति या पड़ोस के लोगो को क्वोरन्टीन या आइसोलेशन के लिए ले जाया जा रहा हो तो उसकी वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी,करके उसे किसी भी प्रकार का अपराधित बोध जैसा अनुभव कराने के बजाए अपने घर, बालकनी, छतों से जोर की आवाज के साथ हाथ उठाकर उनके व उनके परिवार का हौसला बढ़ाने का प्रयास करे और कहे कि जल्द ही आप स्वस्थ होकर हमारे बीच पहले जैसे जिंदगी शुरू करेंगे आप जल्द हो पूरी तरह ठीक होकर घर आएंगे हम सब आपके पूरे परिवार के साथ है एवं उनकी इज्ज्त करे ,उनके लिए प्रार्थना करे
सबका संदेश टिकेश्वर साहू 9589819651