छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाले आरोपी को 12 साल बाद पुलिस ने पकड़ा उतई पुलिस ने फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज भी किये जप्त

BHILAI:-उतई क्षेत्र की भूमि को  कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी हस्ताक्षर के जरिए बेचने वाले आरोपी को उतई पुलिस ने आज 12 साल धर दबोचा।  मामले का खुलासा जब स्टेट बैंक द्वारा जमीन का कब्जा लेने के समय हुआ था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि प्रार्थी मोहम्मद अयूब निवासी शहीद वीर भगत सिंह महिला आश्रम दुर्गा मंदिर जोन 3 सेक्टर 11 खुर्सीपार की शिकायत की थी कि 5 अप्रैल 2004 में पटवारी हल्का नंबर 29 राजस्व निरीक्षक मंडल अंडा दुर्ग दो उमरपोटी  खसरा नंबर 770/1 का टुकड़ा रकबा 15 वर्ग फुट की भूमि स्वामी पितांबर लाल सोनी से 25000 में खरीदा था उक्त जमीन पर मकान बनाने के लिए स्टेट बैंक सेक्टर 4 से दो लाख 80 हजार रुपए का लोन लिया था । दिए गए लोन का प्रति माह 5000 किस्त देकर भुगतान कर रहा था। उक्त भूमि पर आधा मकान बना हुआ है 1 दिसंबर 2017 को स्टेट बैंक के द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि को किसी फर्जी कथित अयूब ताहिर अंसारी के द्वारा मनोज कुमार सिंह को 60000 में बेच दिया है । कथित अयूब द्वारा प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर किया गया है। आरोपी द्वारा भूमि विक्रय करने में फर्जी दस्तावेज भी तैयार किए गए हैं। इस शिकायत पर से आरोपी के लगातार तलाश की जा रही थी। परंतु आरोपी फरार चल रहा था इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी रामनगर क्षेत्र में घूमता हुआ देखा गया है । इस पर उतई पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी अयूब ताहिर अंसारी को विगत डेढ़ वर्षो से उतई पुलिस द्वारा पकडऩे का प्रयास किया जा रहा था।

Related Articles

Back to top button