छत्तीसगढ़

भाजपा बस्तर जिला स्तरीय जनसंवाद वीडियो कांफ्रेंसिंग सभा का आयोजन

जगदलपुर। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूर्ण होने पर जिला, विधानसभा और लोकसभा स्तरीय वीडियो कांफ्रेंसिंग सभा आगामी 14 जून से 22 जून तक रखना तय हुआ है। प्रदेश भाजपा के इस पूरे अभियान के संयोजक श्री राजेश मुणत जी ने बताया कि माह के अंत में पार्टी की ओर से वर्चुअल रैली भी रखी जाएगी जिसे पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

इसी के तारतम्य में बस्तर जिला स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभा 15 जून 2020 सुबह 11:00 बजे तय हुआ है,जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में आदरणीय राम विचार नेताम जी राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवम राज्य सभा सांसद रहेंगे। प्रदेश से सभाओं से कार्यकर्ताओं व प्रदेश के लोगों को जुड़ने के लिए लिंक जारी किए जा रहे हैं ताकि वे सभी इन सभाओं में सहभागिता निभाते हुए केंद्र सरकार कि 1 वर्ष की उपलब्धियों तथा भावी योजनाओं व कार्यक्रमों के संबंध में अवगत हो सकें, सभी कार्यकर्त्ताओ से आग्रह सिस्को वेबेक्स मीटिंग प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड करना है डाउनलोड होने से ही मीटिंग में भाग ले सकते है,वीडियो कान्फ्रेंस में जुड़ने के लिए लिंक क्लिक करें –
https://bjp.webex.com/bjp/onstage/g.php?MTID=e19a3b3e0c73bb5e3b020b5b05b3b526f
Event number: 166 336 4803
Event password: 1234

संग्राम सिंह राणा एवम पंकज आचार्य
कार्यक्रम प्रभारी/आईटी सेल प्रभारी

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button