छत्तीसगढ़
कोंडागांव: मजदूरी न मिलने पर हरीश की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे सिटी कोतवाली


कोण्डागांव । पांच दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने लंजोड़ा निवासी हरीश पारख के विरूद्व कोंडागांव सिटी आज कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई है, कि हरीश पारख ने ग्रामीणों द्वारा केनाल नाली निर्माण का कार्य तो महीनों पहले ही करवा लिया गया है लेकिन आज तक इस निर्माण कार्य की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया हैं। ग्रामीणों ने यह भी कहा है कि, हरीश उपर से भुगतान नहीं होने की बात कहते हुए अपना पल्डा झाड़ रहे हैं । इस मामले में हरीश से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्वीच ऑफ बताता रहा। वहीं थाना प्रभारी हंसराज गौतम ने बताया कि, शिकायत पर नियमानुसार कार्यवाही कर ब्यान दर्ज किया जा रहा है। ज्ञात हो कि हरीश पारख ने जिले के कुछ अधिकारियों के बीच अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है और वह उनके साथ समय-समय पर दौरा भी करता रहा हैं। यही वजह है कि, जिला मुख्यलाय स्थित एक सरकारी कार्यालय के द्वारा अधिकृत की गई निजि वाहन स्वीफ्ट को तकरीबन छह माह तक पारख के द्वारा ही उपयोग किया जाता रहा हैं। जिसका बकायदा भुगतान वाहन मालिक को सरकारी खाते से किया जाता रहा है।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008