देश दुनिया

BMW S 1000 XR अगले महीने भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स- 2020 BMW S 1000 XR TO BE LAUNCHED IN INDIA NEXT MONTH | auto – News in Hindi

BMW S 1000 XR अगले महीने भारत में हो सकती है लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

अगले महीने भारत में लॉन्च होगी BMW S 1000 XR

2020 BMW S 1000 XR फीचर्स में नई सिम्मेट्रिकल हेडलाइट्स, टू-स्टेप एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया जा सकता है. इसमें 999cc फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 165 PS और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए के बीच रहने का अनुमान है.

नई दिल्ली. बीएमडब्ल्यू (BMW) अगले महीने भारत में अपनी बीएमडब्ल्यू एस 1000 एक्सआर (BMW S 1000 XR) लॉन्च कर सकती है. 2020 BMW S 1000 XR फीचर्स में नई सिम्मेट्रिकल हेडलाइट्स, टू-स्टेप एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दिया जा सकता है. इसमें 999cc फोर-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 165 PS और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है.  इलेक्ट्रॉनिक राइडर एड्स की बात करें तो S 1000 XR में फीचर्स के तौर पर ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, इंजन ड्रैग टॉर्क कंट्रोल, एक क्विक-शिफ्टर और हिल स्टार्ट असिस्ट दिया जाएगा जो 6-एक्सिस IMU के साथ आता है. इसका पूरा पैकेज एल्यूमीनियम कम्पोजिट ब्रिज फ्रेम के साथ आएगा. इसकी कीमत 18 से 20 लाख रुपए के बीच रहने का अनुमान है.

फीचर्स
इस बाइक में TFT और चार राइडिंग मोड्स Rain, Road, Dynamic, Dynamic Pro दिए जा सकते हैं. इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, हिल-होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और wheelie जैसे फीचर्स दिए गए हैं. प्रो मॉजल क्रूज कंट्रोल, टू-वे क्विक शिफ्टर और Keyless गो आदि मिलेंगे.

BMW S 1000 XR में इलेक्ट्रॉनिक एडजस्टेबल स्पेंशन सेटअप दिया जा सकता है. इसके साथ ही फ्रंट और रियर में एक 45 mm का USD फ्रंट और रियर में ZF से लिया गया मोनोशॉक दिया जा सकता है.इंजन

2020 BMW S 1000 XR में 999cc फोर-सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 165 PS और 112 Nm टॉर्क जनरेट करता है. बीएमडब्ल्यू का कहना है कि इंजन 3,000-10,000rpm रेंज में पहले की तुलना में अधिक मजबूत प्रदर्शन प्रदान करने के लिए तैयार है.



First published: June 14, 2020, 11:08 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button