चुराने गए कार, अंदर लॉक हुए तो खुद बुलाई पुलिस
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG_20200613_173108.jpg)
सबका संदेस न्यूज़-दुनिया में अजब-गजब हादसे होते रहते हैं वहीं कुछ इतने मजेदार भी होते हैं जो सुर्खियों में आ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला नॉर्वे का है। यहां एक टीनेज ने कार चुराने की कोशिश की और जब खुद कार के अंदर लॉक हो गया तो उसे पुलिस बुलानी पड़ी।यह घटना सोमवार की है। पुलिस ने ट्वीट करके मामले की जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 8 बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह कार के अंदर लॉक हो गया है और उसने मदद मांगी। लॉक होने वाले ने यह भी बताया कि वह कार चुराने आया था।
पुलिस ने बताया कि वह कार में घुस तो गया लेकिन लॉक होने के बाद निकलने में मुश्किल आ रही थी। मजेदार बात यह थी कि यह टीनेजर चोर पुलिस का परिचित था तो उसने आराम से कॉप को फोन कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह उन्हें अच्छी तरह जानता था तो उसने बड़े आराम से फोन कर दिया जैसे किसी दोस्त से मदद मांग रहा हो।
पुलिस ने बताया कि वह कार में फंसने के बाद इतना घबराया था कि कार से बाहर निकलने पर उसने राहत की सांस ली। लेकिन जैसा उसे लग रहा था कि वह आराम से घर जाएगा ऐसा नहीं हुआ।
उसे पूछताछ के लिए सीधे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। यहां पूछताछ के बाद उसके परिवार को सौंपा गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100