छत्तीसगढ़

धर्मगुरू सौरभ साहेब ने किया गुरू घासीदास मंदिर का उद्घाटन, शोभा रैली निकाली गई

उमरकोट। सतनामी समाज अधिकारीगुडा (उमरकोट उडीसा) के द्वारा 25 फरवरी एवं 26 फरवरी को दो दिवसीय उद्घाटन सम्मेलन रखा गया। जिसमें 25 फरवरी 2019 को उमरकोट में शोभा रैली का आयोजन किया गया रैली में भारी संख्या में समाज के लोगों ने हिस्सा लिया। शोभा रैली में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ से धर्मगुरू सौरभ साहेब पहुंचे जिन्होने शोभा रैली की अगुवाई की। रैली में महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गई।

समाज के लोगों ने धर्मगुरू सौरभ साहेब जी का नारे के साथ जोरदार स्वागत किया। रैली डीएनके मेन रोड से बस स्टैण्ड होते हुए गुण्डु चैक तक चला। रैली उमरकोट से अधिकारीगुडा तक आया। अधिकारीगुड़ा पहुंचने पर समाज के लोगो ने फुलमाला एवं पुष्पवर्षा की गई।

तत्पश्चात जैतखाम स्थल पर नवनिर्मित मंदिर का धर्मगुरू सौरभ साहेब द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया और जैतखाम में पूजा आरती किया गया। उसके बाद धर्मगुरू सौरभ साहेब ने मंदिर अंदर कक्ष में गुरूगद्दी स्थापना की और मंदिर के उपर गम्बज में श्वेत झण्डा फहराया जिससे समाज के लोग तालियों के साथ अपनी खुशियां जाहिर की। ध्वजारोहण पश्चात बाबाजी ने समाज को अपनी अमृत वाणी से संबोधित किया और कहा कि हमें अपने जीवन में सतगुरू के द्वारा बताये मार्ग में चलना होगा तभी हमारा जीवन सार्थक होगा और समाज विकसित होगा।

धर्मगुरू सौरभ साहेब के उद्बोधन के पूर्व मंच संचालक श्री चुन्नीलाल मिर्झा ने मंदिर के निर्माण के विषय में बताया कि यह मंदिर का निर्माण का सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था परंतु पुर्ण नही हो पाया था लेकिन आज हमारे गांव के समाज के लोगों के अथक प्रयास, परिश्रम से निर्माण पूरा हुआ है। जिससे हम हमारा पूरा गांव अत्यंत खुश है। रात्रि में भोजन भण्डारा का व्यवस्था भी किया गया। भण्डारा पश्चात रात्रि में पंथी भजन का आयोजन हुआ। इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप रमेश चंद्र मांझी मंत्री ओडिशा शासन, सुभाष गोंड विधायक उमरकोट, परसुराम मांझी, प्रदीप मांझी पूर्व सांसद, परीक्षित सेठी, प्रमोद पाढ़ी, जुधिस्थठिर नायक, चंद्रधज मांझी,  चुन्नीलाल मिर्झा, रमेश कोसले, बाबूलाल बंजारे, अगम सतनामी,  कोण्डागांव से लखमूराम टंण्डन (100 गवां सतनामी समाज स्थापना  संस्थापक), धंसराज टंडन,  केशकाल से कुंजबिहारी पटेला, रायघर से सुरेश भारती प्रदेश उपाध्यक्ष सतनामी समाज उडीसा, लंजोड़ा से शंकर चतुर्वेदी, मन्नूलाल चतुर्वेदी, देवड़ा से राजू बांधे, दिनेश बंजारे आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम को सफल बनाने में महाजन बंजारे, प्रभुलाल कोसले, घासीराम मिर्झा, नारायण मिर्झा, संतराम मिर्झा, समंत मिर्झा, चंदन बांधे, जगदीश मिर्झा, अमृत, लखन कोसले, डमरू लहरे, राजेश लहरे, मन्नू मिर्झा, साधू मिर्झा, अमृत, शिव मिर्झा, शंकर मिर्झा, कोमल बंजारे, चैनुराम, दिलीप बंजारे, बिरबल मिर्झा, शंभूलाल, बाबूलाल कुर्रे, कृष्णा लाल कुर्रे, प्रदीप, तेजुराम कोसले, सराधू मिर्झा, अशोक, रजिन्द्रो, बुडु, प्रदीप अनंत,  पिन्टु मिर्झा, अगम महिलांगे, हरिलाल मिर्झा, शंकर चतुर्वेदी, गरीबा लहरे, सुशांतो कुर्रे, दानसिंह सोनवानी, राजीव, डिकेश मिर्झा, पप्पु कोसले, टेपु मिर्झा, नंदु मिर्झा, फुलसिंग मिर्झा, कैलाश मिर्झा, मनोज महिलांगे, मदन महिलांगे, नरेश, आदि का  विशेष सहयोग रहा।

सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button