कोंडागांव डाक जीवन बीमा मेले में लगभग 2 करोड़ 34 लाख रुपये का बीमा किया गया
कोंडागांव। दिनाँक 27 फरवरी 2019 बुधवार को कोंडागांव उपडाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा मेला का आयोजन किया गया। जिसमें उपडाकघर कोंडागांव, माकड़ी एवं फरसगांव कैंप के सभी शाखा डाकपाल व डाकवाहक उपस्थित हुए। मेले में ग्रामीण डाक सेवको द्वारा प्राप्त किये गए नये बीमा प्रस्ताव को सूचीबद्ध किया गया। ज्ञात हो की उप संभागीय निरीक्षक डाक कोंडागांव श्री हेमलाल साहू द्वारा सभी ग्रामीण डाक सेवकों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने कार्य क्षेत्र में नियमित प्रतिदिन प्रचार प्रसार करे, ग्रामीणों को डाक जीवन बीमा, आरडी, सुकन्या समृद्धि योजना के लाभ के बारे में उन्हें बताये जागरूक करे। जिसके फलस्वरूप ग्रामीण लोगो में डाक विभाग के योजना के लाभार्थियों में वृद्धि हुई है। आज के मेले में तीनों उपडाकघर से कुल बीमा ₹ 2,34,05000/-, कुल प्रीमियम ₹ 1,56,343/- रुपये एवं कुल – 149 प्रस्ताव प्राप्त हुये। इस मेले में सबसे अधिक बीमा प्रस्ताव लाया गया उनके नाम है , प्रथम- शंकरलाल सेठिया सोनाबाल बीपीएम 73,60,000/-, द्वितीय- अनिल दीवान पलारी डाक वाहक, ₹ 21,50,000/-, तृतीय- अविनाश क्षत्रिय मसोरा बीपीएम₹ 10,80,000/- का बीमा प्रस्ताव प्राप्त किया गया। उप संभागीय निरीक्षक श्री हेमलाल साहू ने सर्वाधिक बीमा प्रस्ताव लाने वाले ग्रामीण डाक सेवक को बधाई व शुभकामनायें दी और उन्होंने सर्किल लेवल में अव्वल आने हेतु और अधिक प्रयास करने हेतु प्रोत्साहित किया।
सबका संदेस ब्यूरो कोंडागांव, 9425598008