लॉकडाउन में यह शक्श हुआ मालामाल, खुदाई के दौरान मिली ये बेशकीमती चीज

सबका संदेस न्यूज़ -लॉक डाउन के दौरान एक व्यक्ति की घर पर बैठे बैठे किस्मत बदल गई है। हा यह बात सत्य है, आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिसकी किस्मत रातों- रात चमक गई। बता दें कि इंग्लैंड के पश्चिमी यॉर्कशायर के रहने वाले एक व्यक्ति ही हालत भी कुछ ऐसी ही थी। वह लॉकडाउन की वजह से घर में बैठे-बैठे परेशान हो रहा था, तो उसने सोचा कि क्यों नहीं बगीचे में खुदाई ही कर ली जाए। मगर इस खुदाई से उसके हाथ जो ‘खजाना’ लगा, उसे देख कर तो वह खुद भी आश्चर्य पड़ गया।
बता दें इस शख्स का नाम जॉन ब्रेशॉ है। उसने अपने साथ हुई दिलचस्प घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। 40 वर्षीय जॉन के मुताबिक, उसने छह महीने पहले ही हेकमोंडबाइक में घर खरीदा था। फिलहाल वो वहीं पर रह रहा है और लॉकडाउन की वजह से कहीं आ-जा नहीं पा रहा है। ऐसे में मन लगाने के लिए वह अपने घर के पीछे स्थित बगीचे में चला गया और वहां खुदाई करने लगा। इसी बीच उसे जमीन के अंदर धंसी एक 70 साल पुरानी फोर्ड कार मिली।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100