छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ चिल्फ़ी से लगे ग्राम पंचायत लूप के आश्रित ग्राम सल्हेवारा में सर्प काटने से बैगीन महिला की मौत..



कवर्धा चिल्फ़ी से 7 किलोमीटर दूर ग्राम साल्हेवारा में एक 55 वर्षीय बैगिन महिला को सर्प काटने से मौत,चिल्फी पुलिस पहुँची मौके पर,चिल्फी थाना क्षेत्र का मामला लूप के आश्रित ग्राम सल्हेवारा में बैगीन महिला भगवांतींन पति पंडरु उम्र 55 को सर्प काटने से मौत हो गया जानकारी के मुताबिक महिला घर पर सोई हुई थी बिजली के अभव में रात भर अंधेरा था जिसके कारण यह घटना हुआ है।
सबका संदेश न्यूज़ का संवादाता जे ई बात किया गया तो बात को घूमते हुए यह बोला गया की
रात में गंडई से बिजली बंद था 132 सबस्टेशन में प्रोब्लम था जिसके कारण 4-5 सब स्टेशन रेंगाखार झलमला रूट को बंद करना पड़ा राजनांदगांव से सर लोग आए थे चेकिंग करने आसपास के सभी सबस्टेसन बंद था इसलिए बिजली रात में नही थी अभी कर्मचारी निकल गए हैं ठीक हो जायेगा (जे ई दिलीप ठाकुर चिल्फ़ी)

विज्ञापन एवं समाचार के लिए संपर्क करें
जीवन यादव सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी
09111212085/09131305298

Related Articles

Back to top button