बिलासपुर सांसद अरुण साव का जीपीएम जिले में एकदिवसीय दौरा, कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए पत्रकारों किया सम्मान,

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
गौरेला पेंड्रा मरवाही
संवाददाता: प्रयास कैवर्त/चंद्रसेन पाटस्कर
बिलासपुर सांसद अरुण साव का जीपीएम जिले में एकदिवसीय दौरा, कार्यकर्ताओं को संबोधन करते हुए पत्रकारों किया सम्मान,
छत्तीसगढ़/ गौरेला पेंड्रा मरवाही
बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव का गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एकदिवसीय दौरा किया गया। जहां बिलासपुर सांसद ने मरवाही विधानसभा क्षेत्र पहुचे, इस दौरान उन्होंने मरवाही स्वास्थ्य विभाग का जायजा लिया, तदुपरांत बिलासपुर सांसद अरुण साव ने मरवाही के स्थानीय फारेस्ट रेस्ट हाउस में गौरेला पेंड्रा मरवाही में वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल में भी अपनी जिम्मेदारी को उचित निर्वहन करते हुए अपनी जान की चिंता किए बगैर जनसंचार के माध्यम से जो पत्रकारिता कर रहे हैं, जनमानस तक जो खबर पहुंचा रहे हैं, ऐसे पत्रकारों का सम्मान किया साथ ही उन्हें उन्होंने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि सभी पत्रकार बड़ा ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं। वह बहुत ही प्रशंसा के पात्र हैं, उनके इस प्रकार के वक्तव्य के सम्मान से सभी पत्रकारों का मनोबल भी बढ़ा हैं। जिससे सभी पत्रकारों में हर्ष और नई उर्जा का संचार दिखाई दे रहा था,
वहीं विधानसभा उपचुनाव को देखते हुये उन्होंने भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं नई ऊर्जा का संचार करते हुए उन्हें संगठनात्मक विस्तृत जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही सांसद अरुण साव का बसंतपुर, झाबर,कोटमी,व मरवाही व इसके बाद चंगेरी बेरियर में जाकर कोरोना वारियर्स का सम्मान किये। मरवाही के स्थानीय रेस्ट हाउस में पत्रकारो से चर्चा के दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता भूपेश बघेल के डेढ़ साल के कार्यकाल परेशान हो गई है। राज्य सरकार जनमानस पर ध्यान नहीं दे रही है,और यदि अभी उपचुनाव हुए तो हम लोग निश्चित ही स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे। सांसद अरुण साव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल को लेकर भूपेश बघेल बिल्कुल भी गम्भीर नही है। जिसकी कारणवश छत्तीसगढ़ में यह वैश्विक महामारी अब पहले से तेजी के साथ फैल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न कोरोनटाइन सेंटरों की हालात की बहुत ही गंभीर है , जो सभी जनमानस के लिए चिंता का विषय बना हुआ है
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार संकट की इस विकट परिस्थिति में अपने फंड का एक रुपया अभी तक खर्च नही की है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार बन्धुओ ने संकट के इस विषम परिस्थिति में भी व जनता को जागरूक करने का जो प्रयास किया है उसके लिये केंद्र सरकार की ओर तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभिनन्दन करता हू और इसके साथ ही उन सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। जिन्होंने रात दिन संकट की इस घड़ी में अपनी सेवा जनमानस को दे रहे हैं, उन्होंने कहा कि जनसंचार के प्रयास से ही आज विश्व के अन्य विकसित देशों के मुकाबले हमारे भारत मे बहुत कम कोरोना संक्रमण हुआ है। साथ ही गौरेला पेंड्रा मरवाही में नवीन जिला अध्यक्ष की नियुक्ति के सवाल पर उन्होंने कहा कि नये प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो गया है। शीघ्र ही भाजपा जीपीएम जिले को संगठनात्मक जिला घोषित करेगी। सभी मंडलधिकारी पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान कर रहे हैं,
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कोरोना वायरस के लड़ाई व उनके द्वितीय कार्यकाल के एक वर्ष पूरा होने पर केंद्र सरकार के विकास कार्यो के मंत्र को घर घर पहुचना उनका प्रमुख लक्ष्य
है। वहीं मरवाही थाने व मरवाही हॉस्पिटल में भी कोरोना वारियर का सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद अरुण साव, बिलासपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत,
अर्चना पोर्ते, शंकर कंवर,समीरा पैकरा, बृजलाल राठौर, विष्णु अग्रवाल, , रामजी श्रीवास, आदर्श जैन, राकेश जालान, राकेश चतुर्वेदी, सोनू वाधवानी, राजा उपेंद्र सिंह, किशन सिंह ठाकुर, आयुष मिश्रा, योगेंद्र नहरेल, किशन सिंह, गोविंद गुप्ता, डॉ
शिवप्रताप राय, लवकेश गुप्ता, अश्विन चतुर्वेदी, एकलव्य केवट,प्रणव मरपच्ची, लोकेश चंद्भा ,भोले साहू, वीरेंद्र कैवर्त , ठाकुर आकार्ष प्रताप सिंह सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100