मृत कर्मकचारी के मुआवजा मामले में वादे से मुकरा सिस्कोल कंपनी का संचालक 15 लाख की जगह दिया मात्र 7 लाख, बाकी राशि दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा एनएसयूआई ने कांग्रेस ने सिस्कोल कंपनी के मृत कर्मचारी को मुआवजा दिलाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
BHILAI:-नगर के इंडस्ट्रियल एरिया के हथखोज मे स्थित सिस्कोल कंपनी में कंपनी संचालक के लापरवाही के कारण हुए एक श्रमिक नेयिला के मौत के मामले में श्रमिक के परिजनों को मुआवजा देने के मामले में अपने वादों से मुकरते हुए इधर उधर के बहाने बना रहा है। कंपनी के संचालक ने स्वयं लिखित में दिया था कि क्षेतिपूर्ति और मुआवजा के रूप में वो मृत श्रमिकों के परिजनों को 15 लाख रूपये देगा लेकिन उसने मृत मजदूर के परिजनों को मात्र 7 लाख ही रूपये दिये। शेष राशि अब नही देने का नाम लेते हुए बहाना बना रहा है कि बाकी पैसे मजदूर के इलाज और अंतयेष्ठि में खर्च हो गये।
युकां अध्यक्ष अफरोज खान और एनएसयूआई अध्यक्ष आदित्य सिंह ने बताया कि कलेक्टर और सहायक श्रम आयुक्त ने तत्काल नोटिस जारी कर कार्यवाही के आदेश दिए है, अगर सिस्कोल प्रबंधन ने जल्द ही माँगे नहीं मानी तो मामले में मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री के पास शिकायत की जाएगी एवं पीड़ित परिवार की मदद किया जाएगा। ज्ञापन सौपने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव राकेश ठाकुर, जीवन दीप समिति के सदस्य शरद मिश्रा भी उपस्थित रहे।