Uncategorized

कोविड केयर सेंटर में लगी 36 सीसीटीवी कैमरा, 200 मरीजों की होगी निगरानी

कोविड केयर सेंटर में लगी 36 सीसीटीवी कैमरा, 200 मरीजों की होगी निगरानीसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कवर्धा में आइसोलेशन/कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार कलेक्टर श्री शर्मा ने किया निरीक्षण

कवर्धा 12 जून 2020। कबीरधाम जिले में कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कवर्धा-राजनांदगांव मार्ग पर

 

संचालित कन्या शिक्षा परिसर को 200 बेड कोविड केयर सेंटर (आइसोलेशन केन्द्र) के रूप तैयार कर लिया गया है। शीघ्र ही कोरोना वायरस के बिना लक्षण पाये जाने वाले मरीजां को यहां आइसोलेशन पर रखा जाएगा। इस कोविड केयर सेंटर में 36

 

कैमरे लगाएं है। जिसके जरिए 34 कमरो की और कोविड केयर सेंटर की निगरानी की जाएगी। इसके लिए अलग से मॉनिटर्निग कक्ष बनाएं गए है। कैमरे के साथ-साथ वाइस साउंड बॉक्स भी लगाए गए है। चिकित्सक टीम इसके माध्यम से मरीजों के बीच संवाद भी हो सकेगा और मरीज माइक के जरिए मदद भी मांग सकता है। कोविड केयर सेंटर में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रत्येक बेड में सोशल डिस्टेंस रखा गया है।
कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने सोमवार को निरीक्षण कर इस कोविड सेंटर को पूरा करने के निर्देश दिए थे। चार दिनों में इस परिसर को आइसोलेशन सेंटर के रूप में तैयार कर लिया गया है। कलेक्टर श्री शर्मा ने आज इस आइसोलेशन सेंटर (कोविड केयर सेंटर) का निरीक्षण करते हुए सभी व्यव्स्थाएं देखी। कलेक्टर ने आइसोलेशन कक्ष के सभी खिड़कियों में सुरक्षागत कारणों से नेट (जाली) लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्री शर्मा ने निरीक्षण करते हुए कहा कि इसके अतिरिक्त जरूरत के आधार पर पॉलिटेक्निक कॉलेज और मत्स्य महाविद्यालय को कोविड केयर सेंटर बनाया जा सकता है इसके लिए आवश्यक तैयारियां करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कबीरधाम जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों के संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने जिला स्तर पर उपचार की आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी है। संचालित कन्या शिक्षा परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। इस केयर सेंटर में 200 बेड की व्यवस्था रहेगी। इस सेंटर में कोरोना वायरस के बिना लक्षण वाले संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा एक निजी अस्पताल का भी कोविड अस्पताल के रूप में चिन्हाकंन कर लिया गया है। इस निजी अस्पताल में 50 बेड और 8 आईसीयू बेड में उपचार की व्यवस्था है। निरीक्षण के अवसर पर एसडीएम श्री विपुल गुप्ता, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस. के. तिवारी, डीपीएम श्रीमती नीलू घृतलहरे एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से उपस्थित थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button