Uncategorized

जनपद पंचायत परासी के अंतरराज्यीय नाके पर भव्य स्वागत जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा के द्वारा

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-रिपोर्टर–गणेश यादव मरवाही

 

माननीय सांसद अरुण साव जी एवँ जिला अध्यक्ष भाजपा माननीय रामदेव कुमावत जी का अभिनंदन मरवाही भाजपा महामंत्री एवँ जनपद सदस्य आयुश कुमार मिश्रा जी के नेतृत्व में युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा परासी जनपद छेत्र के अंतरराज्यीय सीमा में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत परासी की सरपंच श्री मति कुसुमलता भारिया जी द्वारा अंतरराज्यीय राष्ट्र मार्ग चट्टी मोड़ से भेड़वा नाला का डामरीकरण करने का ज्ञापन माननीय अरुण साव जी को सौपा । साथ ही माननीय सांसद अरुण साव जी के स्वागत के लिए पूर्व मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह दिक्सित , वर्तमान मंडल अध्यक्ष

 

 

किशन सिंह ठाकुर , चंगेरी पूर्व सरपंच भगवनिया बाई जी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एकलव्य कुमार केवट ,गणेश चौधरी ,गणेश यादव , अभय कुमार केवट अनिल कुमार , ठाकुर आकर्ष सिंह ,प्रकाश केवट,सागर चौधरी , गुलाब चौधरी , युवराज केवट ,किशन चौधरी ,कृष्णा केवट , शुभम चतुर्वेदी ,सोनू केवट , विजय केवट, हरिशंकर केवट ,दीपक केवट ,राजेश चौधरी ,दीपक चौधरी ,सत्यनारायण केवट ,रामा पटवा आदि कार्यकर्तागढ़ उपस्थित थे । इसी के साथ अरुण साव जी ने परासी जनपद छेत्र के सीमाछेत्र पर कार्यरत कोरोना वारियर को सम्मानित किया परासी जनपद छेत्र के युवा जनपद सदस्य के सक्रियता , कर्मठता के प्रति आयुश कुमार मिश्रा जी को शाबासी दी सभी ने माननीय सांसद एवं जिला अध्यक्ष बिलासपुर को आभार व्यक्त किया।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/758080410

Related Articles

Back to top button