भाजपा ने वर्चुअल रैलियों को सफल बनाने के लिए की बैठक जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक प्रभारियों एवं वक्ताओं की हुई नियुक्ति
BHILAI:-देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के सफलतम 1 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल रैली राष्ट्रीय स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक आयोजित किया जा रहा है और इन रैलियों का आयोजन कोरोना महामारी को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संपादित किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग जिला में भी इन रैलियों का आयोजन किया जाना है। इस उद्देश्य से आज जिला भाजपा कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया आयोजित बैठक में जिला स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक होने वाले वर्चुअल रैली के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई तथा यह रैली केसिये वेबेक्स ऐप के माध्यम से संपादित होनी है। इस ऐप के डाउनलोड के लिए भी जिला स्तर से लेकर मोर्चा प्रकोष्ठ एवं पंचायत के सदस्य पंच सरपंच एवं नगरी निकाय के पार्षदों के लिए भी प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है ।
जिला स्तर में होने वाली वर्चुअल रैली के लिए प्रभारी के रूप में मुख्य प्रभारी उषा टावरी, सहप्रभारी कांतिलाल बोथरा,माया बेलचंदन, चंद्रिका चंद्राकर मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह विधानसभा स्तर पर होने वाली वर्चुअल रैली के लिए दुर्ग शहर विधानसभा के लिए प्रभारी राकेश साहू मुख्य वक्ता चंद्रिका चंद्राकर, दुर्ग ग्रामीण विधानसभा प्रभारी अनिल साहू मुख्य वक्ता जागेश्वर साहू पाटन विधानसभा प्रभारी जितेंद्र वर्मा मुख्य वक्ता मोतीलाल साहू अहिवारा विधानसभा प्रभारी संतोष सिंह मुख्य वक्ता सांवलाराम डहरे को बनाया गया है।
वर्चुअल रैलीयों के लिए सिस्को वेबैक्स ऐप डाउनलोड करने के लिए जिला स्तर के प्रभारी कांतिलाल बोथरा, ऐप डाउनलोड कर आने के लिए प्रभारी के रूप में दिनेश देवांगन को नियुक्त किया गया है। आयोजित बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष कांतिलाल जैन मंत्री संतोष सोनी पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन उपस्थित रहे।