यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए समीर और ज्ञान प्रकाश का चयन

भिलाई। यूथ पुरूष एवं महिला राष्ट्रीय बॉक्स्ंिाग चैम्पियनशिप का आयोजन 8 से 13 जून तक रूद्रपुर उत्तरा खण्ड में किया जा रहा है। इस स्पर्धा में भाग लेने हेतु सेक्टर 1 बॉक्सिंग क्लब के दो खिलाड़ी ए.समीर एवं ज्ञान प्रकाश का चयन हुआ है।
ए.समीर पिता ए.पोरो बाबू निर्मला रानी विद्यालय, खुर्सीपार में कक्षा 12वीं का छात्र है। ए.समीर का चयन 57 किलोग्राम वर्ग में हुआ है। ज्ञान प्रकाश, पिता जय प्रकाश, निर्मला रानी विद्यालय, खुर्सीपार में कक्षा 11वीं का छात्र है। ज्ञान प्रकाश का चयन 64 किलोग्राम वर्ग में हुआ है। उपरोक्त दोनों खिलाडिय़ों का चयन छ.ग. प्रदेश बॉक्सिंग टीम में किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय रेफरी एवं बॉक्सिंग कोच कुलदीप सोनकर एवं सहायक कोच नन्दू रामटेके ने संयुक्त रूप से दी। खिलाडिय़ों के इस उपलब्धि पर वशिष्ठ नारायण मिश्रा, राजेन्द्र प्रसाद, आर.राजेन्द्रन, बिरेन्द्र यादव, पी.के.राय, जी.पी.तिवारी, लालमन यादव, शिव प्रसाद कापसे, के.के.घस्मान, सी.एम.ठाकुर, तीरथ राऊत, सुब्रत बिश्वास, निजाम खान, आर.एस.रेड्डी ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।