Uncategorized

सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती हेतु 23 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित

सहायिका एवं मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद पर भर्ती हेतु 23 जून तक
आवेदन पत्र आमंत्रित

नारायणपुर 11 जून 2020 – बाल विकास परियोजना नारायणपुर अंतर्गत ग्रामों में नवीन/पुराने आंगनबाड़ी केन्द्रों में सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति किये जाने हेतु 23 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र कार्यालय बाल विकास परियोजना नारायणपुर में सीधे अथवा पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा किया जा सकता है। ग्राम पंचायत हलामीमुंजमेटा, छिनारी और आमासरा में सहायिकाओं की भर्ती होगी। वहीं नगर पालिका के सिंगोड़ीतराई वार्ड और करमरी ग्राम पंचायत के मड़मनार और ताड़ोनार में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती की जायेगी। भर्ती हेतु आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुभव अनुसार आयु सीमा में छूट दी जायेगी। आवेदिका उसी वार्ड अथवा ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। सहायिका पद पर भर्ती हेतु आवेदिका 12 अथवा 11वीं बोर्ड उत्तीर्ण हो, वहीं आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं बोर्ड अनिवार्य है। उक्त पदों पर भर्ती हेतु नियम एवं शर्तों की जानकारी हेतु कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button