Uncategorized

जब से लॉकडाउन हुआ है, हमने गांधीनगर विधानसभा का ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं रखा जहां लोगों को राहत नहीं दी गई

 

सबका संदेस न्यूज़ 

 

जब से लॉकडाउन हुआ है, हमने गांधीनगर विधानसभा का ऐसा कोई क्षेत्र अछूता नहीं रखा जहां लोगों को राहत नहीं दी गई। हमने हर वार्ड, पंचायत में राशन, सब्जी, मास्क सैनिटाइजर का वितरण किया है। हमारा लॉकडाउन में प्रयास रहा कि किसी की भी थाली खाली ना रहे। यह बात नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने शहर की वार्ड नंबर 23 व वार्ड नंबर 48 में

 

राशन बांटते हुए लोगों से कही। बलोरिया के साथ गोरखा समाज की अध्यक्षा करुणा क्षेत्री व भाजपा सतवारी मडंल के उप-प्रधान रंजीत सिंह, किसान मोर्चा के जिला सचिव मुल्ख राज भी मौजूद थे। बलोरिया ने कहा कि भले ही कोरोना अब रफ्तार पकड़ रहा है पर जिस प्रकार से भारत में लॉकडाउन से इसे काबू में रखा गया वह भी एक मिसाल है लेकिन देश को अधिक देर तक बंद नहीं रखा जा सकता है। ऐसे में अब पूरे देश में अनलॉक-1 करके सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करके साथ देश की आर्थिक स्थिति को भी पटरी पर लाने का प्रयास किया है जो कि कोरोना महामारी के कारण अस्थिर हो रही थी। उन्होंने कहा कि लोगों को अब कोरोना के साथ ही तब तक जीना सीखना होगा जब तक कि देश या विदेश में इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती है। ऐसे में लोग घरों से बाहर निकलते समय मास्क पहने, दूसरों से छह फीट की दूरी रखे, हाथों को हर आधे घंटे में धोएं या सैनिटाइज्ड करें, अपने जूतों को घरों के अंदर न ले जाएं और संभव हो तो जो जूता एक दिन पहना है उसे एक दिन धूप में रखने के उपरांत ही पहना जाएं। बलोरिया ने कहा कि हमें यह उपाय करने होंगे तभी हम कोरोना से सुरक्षित रह सकते है और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button