चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में मिला करोड़ों रूपये महासमुंद से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। एक कार् से नोटों का जखीरा मिला है

ब्रेकिंग न्यूज़ गरियाबंद
चेकिंग के दौरान पुलिस को कार में मिला करोड़ों रूपये
महासमुंद से एक बहुत बड़ी खबर आ रही है। एक कार से नोटों का जखीरा मिला है। हालांकि पैसे किसे और क्यों दिया जाना था, इस बारे में पुलिस इन्वेस्टिगेशन अभी जारी है। ये पूरा मामला महासमुंद के सिंघोड़ा बार्डर का है ,जहां पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को नोटों से भरी कार मिली है।
प्रथम दृष्टिया ये रकम हवाला की लग रही है, लेकिन इस बारे में पुलिस बिना जांच के कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है। जानकारी के मुताबिक जिले के सिंघोरा बार्डर पर अन्य दिनों की तरह वाहन चेकिंग चल रही थी, इसी दौरान एक कार को रोककर जवानों ने उसकी तलाशी ली, इस दौरान कार से 1 करोड़ 12 लाख 99 हजार 200 रूपय अलग-अलग गड्डियों में बंधे मिले।
कार में ड्राइवर के अलावे एक कारोबारी प्रतीक छाबड़िया भी मौजूद था ।पैसे के बारे मे पूछे जाने पर दोनों ने नगद के बारे में गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया ह।ै पुलिस ने रकम को जप्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को उसकी सूचना दे दी है ।जानकारी दी गई है कि यह रकम उड़ीसा से ले जाकर रायपुर में खपाया जाना था। पुलिस इस मामले को इनकम टैक्स के हवाले कर रही है-भूपेंद्र
हमसे जुड़कर प्रेस रिपोर्टर बने 9425569117