खास खबर

Actar-जमकर बरसी कंगना रनौत… कहा जहां हिंदू नहीं वहां सेक्यूलरिज्म भी नहीं

Actar-जमकर बरसी कंगना रनौत… कहा जहां हिंदू नहीं वहां सेक्यूलरिज्म भी नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सरपंच की सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अजय पंडिता के रूप में पहचाने जाने वाले लोकबोचन लारकीपोरा के सरपंच को आतंकवादियों ने गोलियों से भून दिया था,

जिन्होंने बाद में एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके बाद से ही उन सारे बुद्धिजीवियों की जुबान बंद है जो हर बात पर प्लेकार्ड लेकर, मोमबत्ती लेकर सरकार से हर मामले में इंसाफ की मांग करने लगते हैं। अजय पंडित की हत्या के बाद से ये सारी की सारी सेक्यूलर आवाजें चुप्पी साधे हुए हैं। इसको लेकर कल फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी खूब बरसे थे।अब मुखर होकर अपनी आवाज रखनेवाली बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने भी फिल्म इंडस्ट्री और अन्य संस्थाओं से जुड़े बुद्धिजीवियों को वीडियो संदेश के माध्यम से इस मामले पर चुप्पी साधे रखने के लिए जमकर लताड़ा है। अपनी वीडियो संदेश के शुरुआत में ही कंगना रनौत एक प्लेकार्ड दिखाकर कहती हैं कि इस तरह के प्लेकार्ड, मोमबत्ती सहित सड़क पर प्रदर्शन, पत्थरबाजी, गोला फेंकना, आग लगाना ये सब विरोध के नाम पर करनेवाले आज चुप हैं क्योंकि इनको कश्मीरी पंडित के मारे जाने का दुःख नहीं है। कंगना आगे कहती है कि सेक्यूलर होने की परिभाषा इनकी यहीं तक है।

Related Articles

Back to top button