Uncategorized
कांच की बोतलों से बना है ये बीच, देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह क्या बात’

नई दिल्ली
सबका संदेस न्यूज़ – आज तक आपने कई बीचों के नाम सुने होंगे जो अपनी सुंदरता के लिए फेमस हैं। समुद्र के ये सुंदर बीच किसे पसंद नहीं भाते। गर्मियों की छुट्टियां हो या वीकेंंड हो सबके मन में कहीं घूमने जाने का प्लान आता है। खास कर युवाओं में बीच को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलता है।
अपनी अलग कलाकारी का लिए फेमस है ये बीच
वैसे तो दुनिया में आपको कई सुंदर बीच देखने को मिलेंगे। लेकिन रूस का एक ऐसा बीच है जो अपनी अलग तरह की कलाकारी के लिए फेमस है। हालांकि लोगों ने इसे भी गंदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन कुदरत का करिश्मा था कि ये बीच आज सबसे सुंदर बीचों में से एक है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100