प्रकृति एवं पर्यावरण का दुश्मन ग्राम पंचायत जूनापारा संरपच व पुत्र आरक्षक ( पुलिस) प्रीतम चतुर्वेदी का पेड़ पौधें पर आतंक
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
प्रकृति एवं पर्यावरण का दुश्मन ग्राम पंचायत जूनापारा संरपच व पुत्र आरक्षक ( पुलिस) प्रीतम चतुर्वेदी का पेड़ पौधें पर आतंक वर्दी की गर्मी में मदमस्त चूर जिसनें तलाब गहरी करण के कार्य मे पार पर मौजूद हरे भरें पेड़ो को आवश्यक न होते हुए भी कटवाया जबकी पार मे मिट्टी बिना पेड़ो को नुकसान पहुंचायें
डाला जा सकता था लगातार पंचायत के अनैतिक कार्यो पर रामेश्वर पुरी गोस्वामी (युवा नेता ) जिला महासचिव युवा कांग्रेस ने प्रमुखता से उजागर करते रहे जिसका खामियाजा पेड़ पौधें को भुगतना पड़ रहा है मनरेगा मजदूर द्वारा जब
पेड़ो को काटने से उसके पास मे ही मौजूद शौचालय पर आकर गिर गया जिससे शौचालय में दरार पड़ गया संरपच श्रीमती गीता मोतीलाल चतुर्वेदी के सरपंच पद व खुद के सिपाही होने का रौब दिखाकर पंचायत में आतंक मचाये हुए है युवा नेता रामेश्वर पुरी गोस्वामी ने कहा की इसके खिलाफ लगातार शासन प्रशासन को अवगत करा रहे है जल्द ही इसके पद के दुरुपयोग पर कार्यवाही की जायेगी ।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100