खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लॉकडाउन में भूख ने सताया तो नवजात को ठेले पर लेकर कपड़ा बेचने निकली बेबस मां
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/06/thhela-e1591725729130.jpg)
भिलाई । कोरेाना वायरस लॉकडाउन के बीच एक मां की बेबसी ने झकझोर दिया। भूखे पेट और गृहस्थी चलाने लाचार मां अपने नवजात दुधमुंहे बच्चे को ठेले पर लेकर कपड़ा बेचने निकल पड़ी। सुबह से जब एक भी कपड़ा नहीं बिका तो तपती दोपहरी में पेड़ की छांव पर सुस्ताते हुए अपने लाड़ले पर मामता उढ़ेलते हुए कहती है घर में अकेली हूं। कोई कमाने वाला नहीं है पति ने भी साथ छोड़ दिया। इसलिए जिंदगी की गाड़ी को इस महामारी में धकेलने के लिए इतना खतरा को मोल लेना ही पड़ेगा। शायद ऐसी बेबसी देश के करोडा़ें लोगों के सामने कोरोना की वजह से आन पड़ी है।