छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई चरोदा और कुम्हारी पालिका आपसी तालमेल कर कोरोना का जंग जीतने का कर रहे हैं कार्य

जिला प्रशासन को मिलकर भेजते हैं रिपोर्ट

भिलाई । कोरोना महामारी के विरूद्ध चल रही जंग में भिलाई-चरोदा नगर निगम और उसकी पड़ोस की कुम्हारी नगर पालिका में जर्बदस्त तालमेल देखने को मिल रहा है। कोरोना से जुड़ी हर गतिविधि पर दोनों निकाय के आपसी तालमेल कर कार्य का अंजाम दे रहे है बल्कि जिला प्रशासन को भी प्रतिदिन मिलकर रिपोर्ट दे रहे हैं।   बताया जाता है कि कोरोना से जुड़ी सभी गतिविधियों की रिपोर्ट निकायवार जिला मुख्यालय को प्रतिदिन भेजे जाने का फरमान है। बाहर से आने वाले सामान्य लोगों के साथ ही मजदूरों की सूचना का संकलन सहित कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए जाने वाले इंतजाम का प्रतिवेदन जिला मुख्यालय भेजने का कार्य भिलाई-चरोदा निगम कर रहा है। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में बनी कोविड 19 टीम भी हर गतिविधि की जानकारी तत्काल भिलाई-चरोदा निगम को मुहैया करा रही है। इसके अलावा दोनों निकायों के पार्षदों और जनप्रतिनिधियों से भी कोरोना संदिग्धों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराने में मदद ली जा रही है। इस प्रशासनिक व्यवस्था में कुम्हारी नगर पालिका के साथ भिलाई-चरोदा निगम बड़े भाई की तर्ज पर अपना योगदान दे रहा है।

भिलाई-चरोदा नगर निगम अपनी सीमा के साथ ही पड़ोस की कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र में भी कोरोना से जंग लड़ रही है। कुम्हारी नगर पालिका में फिलहाल पूर्णकालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की पदस्थापना नहीं होने से कलेक्टर दुर्ग ने कोरोना संक्रमण रोकने की गतिविधियों की मानिटरिंग का जिम्मा भिलाई-चरोदा निगम आयुक्त कीर्तिमान सिंह राठौर को दिया है। इसके साथ ही भिलाई-चरोदा निगम के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अश्वनी चंद्राकर को दोनों निकायों के लिए गठित कोविड 19 टीम का नोडल अधिकारी बनाया गया है। श्री चंद्राकर कुम्हारी पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी का प्रभार संभाल रहे सहायक अभियंता सीबी परगनिहा के साथ कोरोना से जुड़ी प्रशासनिक जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।

गौरतलब रहे कि भिलाई-चरोदा नगर निगम और कुम्हारी नगर पालिका कभी साडा भिलाई दुर्ग का हिस्सा थे। साडा भंग होने के बाद दोनों स्वतंत्र निकाय के रूप मे अस्तित्व में आये। इस लिहाज से दोनों निकाय के बीच बड़े और छोटे भाई के जैसा अघोषित रिश्ता सा बना हुआ है। इस रिश्ते की भावना कोरोना संक्रमण के दौर भिलाई-चरोदा और कुम्हारी के बीच साफ नजर आ रही है।

Related Articles

Back to top button