आज जम्मू प्रेस क्लब मैं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया गया राष्ट्र बजरंग दोबारा,जम्मू कश्मीर UT Govt. के खिलाफ और केंद्र सरकार के खिलाफ। इस मैं राष्ट्र बजरंग दल के प्रदेश के अध्यक्ष

आज जम्मू प्रेस क्लब मैं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रोटेस्ट किया गया राष्ट्र बजरंग दोबारा,जम्मू कश्मीर UT Govt.
के खिलाफ और केंद्र सरकार के खिलाफ। इस मैं राष्ट्र बजरंग दल के प्रदेश के अध्यक्षसबका संदेस न्यूज़-
राकेश बजरंगी जी ने कहा कल कश्मीर के अनंतनाग जिले मैं घटना हुई हैं बह के सरपंच अजय पंडित भारती को अंतक बदिओ के दुआर गोली मारकर हत्या कर दी हम इस घटना पर दुःख व्यक्त करते है। राष्ट्रीय बजरंग दल काढे शब्दों मैं UT Govt. जम्मू कश्मीर और केंद्र सरकार को चेतावनी देता है अगर कश्मीर मैं दोबारा इस प्रकार की घटना घटती हैं तो इसका खामियाजा ut सरकार और केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा आज से 30 वर्ष पहले भी रक साजिश के तहत कश्मीर को हिन्दू हीन किया गया बहा पर रहने वाले हिन्दू कश्मीरी पंडितो पर अत्याचार किए गए कायिओ को मर दिया गया बहू बेटियों की इजज़त लूटी गई उनके घरों को लुटा गया और उनको बहा से भगा दिया गाय आज 5/7 सालो से हिन्दुओं ने फिर सरकार के कहने पर बहा अपना घर बसाना शुरू किया सरकार के आश्वासन पर सरकार ने कहा को इनको पूरी सुरक्षा प्रदान की जाएगी किन्तु जे सारी बाते केवल खोखली निकली रक बार फिर से हिन्दुओं को टारगेट किया गया है और हिन्दू को ड्रा धमका कर बहा से भगाने की साजिश रची जा रही है जो हम सफल नहीं होने देंगे 6जुलाई को सरकार सेक्ट्रेट बहा खेलने जा रही है जितने भी मुलाजिम इस समय जम्मू में है लगभग सभी हिन्दू है सरकार फले उनकी सुरक्षा का प्रबंध करे आज के बाद अगर कश्मीर में किसी भी हिन्दू को परतादित किया गया तो पुर देश इसका मुंह तोड़ जवाब ut,और केंद्र सरकार को देगा कार्यकर्ता उपस्थित थेजिस प्रकार कल एक कश्मीरी पंडित सरपंच की दर्दनाक हत्या कर दी गई उसका इन्साफ जल्द govt. करे और वहां के चुने हुए सरपंचों को सरकार सुरक्षा मुहिम कर वाये। अगर भविष्य मैं किसी भी हिन्दू की हत्या की जाती हैं कश्मीर मैं तो राष्ट्र बजरंग दल पूरे देश मैं इसका जम कर विरोध करेगा और इसकी सारी जिम्मेवारी केंद्र सरकार की होगी ।इस मौके पर रिशव हिन्दू,सचिन शर्मा अभी शर्मा,अमित,विकी,रवि आधी कार्यकर्ता उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100