छत्तीसगढ़

10 जून को वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश संशोधन करने शासन का ध्यान आकृष्ट करने विभाग अध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे ।

 

10 जून को वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश संशोधन करने शासन का ध्यान आकृष्ट करने विभाग अध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे ।

अटल नगर नया रायपुर—सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरेना- 19 की आड़ में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि जो वर्ष में एक बार लगती है उनका वार्षिक वेतन वृद्धि इस वर्ष विलंबित रखा गया है जिसके आदेश को संशोधन करने मुख्यमंत्री एवम मुख्य सचिव को संचनालयइन कर्मचारी संघ द्वारा एवं शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया गया है।। संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर समस्त घटक संगठन शासन का ध्यान आकृष्ट करने एवं वार्षिक वेतन वृद्धि संशोधित होते तक काली पट्टी लगाकर कार्य करने के आव्हान पर नया रायपुर विभाग अध्यक्ष कार्यालय इंद्रावती भवन के कर्मचारी भी शासन का ध्यान आकृष्ट कराने वार्षिक वेतन वृद्धि आदेश संशोधित करने काली पट्टी लगाकर कल 10 जून से कार्य करेंगे ।। ज्ञात है कि समस्त कर्मचारी अपना 1 दिन का वेतन पहले ही दे चुके हैं परंतु आज तक देश में जितने भी विपदा बाढ़ आई है किसी भी राज्य द्वारा कर्मचारियों की वेतन वृद्धि नहीं रोकी गई है ।। अतः इस वैश्विक महामारी में कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर प्रारंभ से ही लॉग डाउन में अपना कार्य किए हैं ऐसे कर्मचारियों को और कोरेना भत्ता देकर प्रोत्साहित करने के बजाएं कर्मचारी को हतोत्साहित कर बजाय 1 साल में जो वार्षिक वेतन वृद्धि मिलती है उनको विलंबित रखने का आदेश निकाला गया है जो कि न्यायोचित नहीं है ।।। काली पट्टी लगाकर कार्य करने अपील करने वालों में संघ के प्रमुख रूप से अध्यक्ष डॉक्टर जीतेंद्र सिंह ठाकुर, सीएल शर्मा, पुरुषोत्तम पमनानी रामसागर कोसले, पीआर अहीर, जयंत यादव, राजेश वरकडे, पी आर ठाकुर, मंजू कुजूर, अल्पना दाऊ , गौरी छुरा, सुनील भुमरकर , अखिलेश बारी, मुकेश राजपूत, आर के अटले, महेश देशमुख , तेज भुवाल आदि पदाधिकारियों ने अपील किया है।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button