Uncategorized

प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को निःशुल्क चावल एवं चना

प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को निःशुल्क चावल एवं चना

कवर्धा 09 मई 2020। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश व्यापी लॉकडाउन के कारण विभिन्न प्रदेशों से प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के विशेष प्रयास से कबीरधाम जिले में लगभग 22 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिक, व्यक्ति विशेष ट्रेन, बस और अन्य माध्यमों द्वारा पहुंच चुके हैं और श्रमिकों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है।
जिला खाद्य अधिकारी श्री अरूण मेश्राम ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत अन्य राज्यों से वापस आये प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों जिनके पास किसी भी योजना का राशनकार्ड नहीं है उन्हें मई माह एवं जून माह में प्रति सदस्य प्रति माह 5-5 किलोग्राम चांवल एवं प्रति राशनकार्ड प्रतिमाह एक किलोग्राम चना निःशुल्क देने के निर्देश प्राप्त हुए है। उन्होंने जिले के सर्व जनपद सीईओ और नगरीय निकाय के अधिकारियों को पत्र जारी कर प्रवासी व्यक्तियों एवं श्रमिकों को खाद्यान वितरण समय सीमा में कराने हेतु तत्काल निम्नानुसार कार्यवाही किया जाएं। वापस आये प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों जिनके पास राशनकार्ड नहीं है, का तत्काल पंजीयन खाद्य विभाग की वेबसाईट https://khadya.cg.nic.in/citizen/citizenhome.aspx में ऑनलाईन पंजीयन किया जावे। प्रवासी व्यक्तियों, श्रमिकों के पंजीयन हेतु आधार नंबर उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में फोटोयुक्त पहचान पत्र प्रस्तुत करने पर पंजीयन किया जावे।

Related Articles

Back to top button