छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रत्येक वार्डो में मॉनिटरिंग करेगें सुपरवाईजर-हमीद खोखर स्वास्थ्य प्रभारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर दिये निर्देश

DURG:- 8 जून महापौर धीरज बाकलीवाल की मंशा के अनुरुप एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के दिशा निर्देश पर आज स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने स्वास्थ्य विभाग के अध्किारियों तथा जोन क्रं0 01 के 15 सुपरवाईजरों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, दरोगा सुरेश भारती तथा सभी सफाई सुपरवाईजर उपस्थित थे ।

उल्लेखनीय है कि महापौर श्री बाकलीवाल के निर्देशानुसार स्वास्थ्य प्रभारी श्री खोखर द्वारा सुपरवाईजरों की बैठक लेकर बारिश के समय बेहतर कार्य की योजना बनायी गयी। बैठक में बताया गया कि आने वाले दिनों में बारिश का समय होगा और बरसात में जलजनित रोगों से लोग ग्रसित होते हैं ऐसे समय में बचाव ही कारगर सिद्ध होता हैं बरसात के समय बारिश का पानी सुगमता से निकासी हो सके इसकी व्यवस्था रखें। यह देखें कि कहीं भी जल भराव वाली स्थिति ना हो। यह सब आपका काम हैं कि किसी भी क्षेत्र में नालियों में कचरा जाम ना हो। स्वास्थ्य प्रभारी ने सभी सुपरवाईजरों से कहा आप सभी एक-एक वार्ड के प्रभारी अधिकारी हैं आप अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर साफ-सफाई बनाये रखें हुये हैं। जलजनित बीमारियों से बचाव के उपाय के बारे में लोगों को प्रेरित किया जावे। कार्य के दौरान आप आस-पास के घरों में कूलरों का पानी खाली करने प्रेरित करें। उन्हें बताया एकत्र पानी में डेंगू का मच्छर पैदा होता है। पीलिया, मलेरिया जैसे बीमारियों की जानकारी देकर उन्हें सजग करें। उपरोक्त कार्य से आप अपने उच्च अधिकारी को अवगत करायेगें।

Related Articles

Back to top button