छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत बोक्करखार के युवा सरपंच अमित यादव के द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत में वितरण किया सेनेटाइजर एवं मच्छरदानी..



कवर्धा/चिल्फ़ी कोरोना वायरस के संक्रमण से पंचायत वासियों को बचाने के लिए ग्राम पंचायत बोक्करखार के युवा सरपंच अमित यादव के द्वारा आज पूरे ग्रामवासियों को सेनेटाइजर औऱ मच्छरदानी वितरण किया जा रहा हैं। बोक्कर खार पंचायत में आने वाले सभी आश्रित गांवों के आंगनबाड़ी, स्कूल , सरकारी भवनों के आसपास को सेनेटाइज किया जा रहा है पूरी दुनिया के साथ भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है
साथ ही दुर्भाग्य की बात भी है कि कबीरधाम जिले में भी कोरोना वायरस का संक्रमण मिलने से वनांचल के लोग बहुत ही डरे सहमे हुए है। स्थिति बनाए रखने के लिए ग्रामीणों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। गांव के स्थानीय स्थानों के साथ ही घरों में भी साफ सफाई, बाहर निकलने पर मुंह और नाक को मुखौटे या गमछा से ढ़कने, सोशल डिस्टेंस का पालन करने और बार बार 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
जिससे हर कोई व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहा है और स्वस्थ रह रहा है। कोविद 19 की रोकथाम के लिए केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की प्रदेश सरकार भी हर मोर्चे पर डटी हुई है। दोनों सरकारें जनता के हितों को देखते हुए बहुत ही सक्रियता के साथ सराहनीय कार्य कर रही हैं। अमित यादव युवा सरपंच ग्राम पंचायत बोक्करखार

सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी 09111212085

Related Articles

Back to top button