8 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी! PM-Kisan योजना जुड़े से खातों में पहुंचे 2000 रुपए, ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? – PM Kisan Samman Nidhi scheme first installment reaches to 8 crores farmers accounts Check your name in list or not | business – News in Hindi


किसानों पहली बार सीधे उनके अकाउंट में दी जा रही है मदद
वित्त मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 8 करोड़ किसानों को 16,146 करोड़ रुपये की पहली किस्त उनके खातों में भेजी जा चुकी है. बता दें इस योजना के तहत हर साल सरकार किसानों को 6000 रुपये 2000-2000 रुपये के तीन किस्तों में देती है.
इसके साथ ही 2 करोड़ 82 लाख बुजुर्गों, विधवा और दिव्यांगों के खातों में अब तक 1405 करोड़ रुपये डाल चुकी है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए 31.77 करोड़ लोग लाभान्वित हुए हैं. इसके तहत अब तक 33 करोड़ लोग लाभान्वित हो चुके हैं. वित्त मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि 20.05 करोड़ महिलाओं के जनधन खाते में 10,025 करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 33 करोड़ लोगों के खाते में सरकार ने जमा किए 31,235 करोड़ रुपये! इनको मिला पैसा
Rs 1405 cr disbursed to about 2.82 cr old age persons, widows and disabled persons. First instalment of PM-KISAN – Rs 16,146 cr transferred to 8 crore farmers. Rs 162 crore transferred in 68,775 establishments as EPF contribution, benefitting 10.6 lakh employees: Finance Ministry https://t.co/ivIsaBT2Te
— ANI (@ANI) April 23, 2020
लिस्ट में चेक करें अपना नाम
बता दें 2020 के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर नई लिस्ट अपलोड हो रही है. अगर आपने आवेदन किया है और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम 6000 सालाना पाने के लिए लिस्ट में है या नहीं, तो इस वेबसाइट पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं. जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है,उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं. इसमें सरकार ने सभी लाभार्थियों की पूरी सूची अपलोड कर दी है.
अगर आपने इस योजना को फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो आपके लिए सरकार ने अब यह सुविधा ऑनलाइन भी मुहैया करा दी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं. कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाभ पाने वाले किसानों की सूची आने वाली मई तक जारी कर देगा.
ये भी पढ़ें: ..तो क्या 4 मई से चलने लगेगी ट्रेन! Rail मंत्रालय बना रहा है स्पेशल प्लान
लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप
>> वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
>> होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.
>> यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
>> इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
>> इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 8:11 PM IST