धर्म

पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी का शुभागमन भाटापारा में 15 फरवरी को


अनंत श्री विभूषित गोवर्धन मठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज , 15 फरवरी को सायं 7:00 बजे माहेश्वरी भवन में जांजगीर से सड़क मार्ग द्वारा पधार रहे हैं, माहेश्वरी भवन में नगर एवं क्षेत्र के भक्तों एवं श्रद्धालुओं को दिव्य दर्शन सुलभ होगा, भव्य स्वागत के पश्चात गुरुदेव भगवान विश्राम करेंगे| 16 ,17,18फरवरी को प्रातः 11:30 से 1:00 बजे तक माहेश्वरी भवन प्रांगण में *”हिंदू राष्ट्र निर्माण संगोष्ठी”* दीक्षा, पादुका पूजन का कार्यक्रम आयोजित है| जिसमें धर्म ,अध्यात्म राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान कर गुरुदेव भगवान विशेष मार्गदर्शन प्रदान करेंगे, सायं 5:00 बजे माहेश्वरी मिल प्रांगण में आयोजित विशाल धर्मसभा में आशीर्वचन, धर्मोपदेश , एवं आध्यात्मिक प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु धर्म संघ पीठ परिषद आदित्य ,वाहिनी आनंद वाहिनी के सदस्यों के साथ सभी समाज के प्रमुखो तथा सामाजिक ,धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधिगण पूर्ण श्रद्धा से तत्पर हैं, श्री शंकराचार्य जी स्वागत समिति का भी गठन किया गया है ,कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आचार्य पंडित झम्मन शास्त्री जी, पीठ परिषद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़, ने अपील की है, सभी सनातन धर्म प्रेमी भक्तवृंद सपरिवार कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जीवन को धन्य बनावे ।विशेष रूप से युवा वर्ग ऐसे परम दुर्लभ सत्संग संगोष्ठी और ,धर्म एवं राष्ट्र रक्षा के इस महाअभियान से जुड़कर आदित्य वाहिनी के सक्रिय सदस्यता अभियान के सहभागी बने ।पूज्य पाद शंकराचार्य जी महाराज 18 फरवरी को सायं 4:00 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे मार्ग में ग्राम तुलसी में आयोजित भागवत कथा व्यासपीठ से दिव्य आशीर्वचन प्रदान करेंगे सुदर्शन संस्थानम रायपुर ,18 फरवरी 25 फरवरी तक का कार्यक्रम निर्धारित है।

Related Articles

Back to top button