खास खबरछत्तीसगढ़

शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय चिल्फी में सरस्वती सायकल योजना के तहत किया गया साइकल वितरण..

शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय चिल्फी में सरस्वती सायकल योजना के तहत किया गया साइकल वितरण


कवर्धा/चिल्फ़ी शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय में सरस्वती एसटी,एससी,ओबीसी व बीपीएल कार्डधारी सामान्य वर्गों के 44 छात्राओं को सायकल वितरण किया जाना है जिसमे आज 8 जून सोमवार को स्थानीय 14 छात्राओं को सरपंच श्रीमती पूर्णिमा बाई,शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री गऊदास बघेल,सरपंच प्रतिनिधि श्री अनिरुद्धदास पनारिया,प्रभारी प्राचार्य श्री विजय कुमार धुर्वे के करकमलों द्वारा सायकल वितरण किया गया।

सबका संदेश न्यूज़ बोड़ला/चिल्फ़ी
09111212085

Related Articles

Back to top button